रिचार्ज मामले में सिमरी थाना के सरकारी मुंशी हुए निलंबित, प्राइवेट मुंशी का क्या होगा हाल-साहब
By admin
M v online bihar news/buxar/simari/रिचार्ज मामले में सिमरी थाने में कार्यरत मुंशी हुए निलंबित। इस वक्त की बड़ी खबर जो सबसे पहले एमभीऑनलाइन बिहार न्यूज आपको बता रहा हे। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने लिया संज्ञान। जिसके बाद डुमराव एएसपी राजश्री को इस मामले का जांच करने का आदेश दिया था, बड़ा सवाल ये है कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी,
थाना परिसर में होने के बाद भी इस तरह के का मामला आखिर मुंशी के द्वारा कैसे खेला जाता था। जबकि वायरल वीडियो में मुंशी के द्वारा बड़े साहब के रिचार्ज की बात कही जा रही है। जबकि वह बड़े साहब है कौन अभी तक इसकी कोई अता पता नहीं है। हालांकि थाना परिसर में तैनात सरकारी मुंशी वीरेंद्र ठाकुर को दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया क्या। जबकि प्राइवेट मुंशी राजेश कुमार का क्या होगा हाल अभी तक उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुंशी के निलंबित होने के बाद थाना परिसर में ड़कंप मच गया है। बताते चलें कि इस मामले की जानकारी के लिए जब डुमराव एएसपी को टेलीफोन किया गया तो फोन का जवाब देना उचित नहीं समझे। जिसके चलते मामले की गहरी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी