सहियार पंचायत के वार्ड नंबर 4 में खुला आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीणों में खुशी का माहौल
By admin
M v online bihar news/buxar/26 जनवरी के दिन बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत आने वाले सहियार पंचायत के वार्ड नंबर 4 में रेखा देवी पति रविंद्र यादव के यहां एक आंगनबाड़ी का शुभारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश इस वार्ड के बच्चों में सर्वांगीण विकास करना है। इस केंद्र का शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि रामनुज उपाध्याय के द्वारा झंडा तोलन के बाद पिता काट कर किया गया। , वहीं उप मुखिया सीपु ठाकुर, दया पांडेय, खुबालाल कुम्हार, जमुना यादव, काशी गोंड, ललू खरवार, ददन खरवार, गोरख खरवार, अक्षेवर गोंड, छोटे लाल कुम्हार, अजय पाठक, श्री राम कुम्हार, सतेंद्र गोंड, संतोष यादव, अन्य लोगो की उपस्थिति रही हालांकि इस आंगनबाड़ी के खुलने के बाद उस वार्ड के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली।