भरियार बाजार में अस्पताल खोल कर बैठे झोलाछाप डॉ नहीं है डिग्री बन गए एमबीबीएस डॉक्टर
By amit kumar
M v online bihar news/buxar/चक्की l प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भरियार बाजार में झोलाछाप डॉक्टर का इतना मनोबल बढ़ गया है कि बड़े-बड़े हॉस्पिटल खोलकर संचालित कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण इन लोगों का मनोबल ऊंचा होते जा रहा बड़ी बात है कि भरियार बाजार में बहुत तादाद पर झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मेडिकल दुकान एवं हॉस्पिटल खोलकर संचालित कर रहे हैं इन झोलाछाप डॉक्टरों का भरियार बाजार में इतना तादात हो चुका है
कि ग्रामीण इन लोगों से परेशान हो चुका है चक्की गांव के ग्रामीण कुंवर सिंह ने बताया कि निगरानी स्वास्थ्य टीम द्वारा निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण इन लोगों का मनोबल ऊंचा होते जा रहा है कुंवर सिंह ने बताया कि भरियार बाजार में झोलाछाप डॉक्टर बड़े ऑपरेशन एवं पानी चढ़ाने से बाज नहीं आते हैं उनका कहना है
कि एबीपीएस की डिग्री लेने में कितने पापड़ बेलना पड़ता है इन लोगों को क्या पता है अपने बड़े-बड़े पोस्टरों पर एमबीबीएस का फर्जी डिग्री लगाकर संचालित करते हैं इसी तरह एक नजारा भरियार ओपी थाना के सामने ही जो फर्जी डिग्री अस्पताल संचालित कर रहे हैं एक ग्रामीण ने बताया कि ब्लड टेस्ट के कराने के लिए गए तो वहां से झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि आपको ब्लड टेस्ट करना पड़ेगा दो हजार लगेगा
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
वही जब सिविल सर्जन से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि छानबीन की जा रही हैं अगर इस तरह के मामला भरियार बाजार में हो रहा है तो कार्यवाही की जाएगी