गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी आईशोलेशन कोच में लगी आग, मची अफरा-तफरी
.आईशोलेशन कोच में लगी आग टला बड़ा हादसा,मचा अफरा तफरी, धु-धु कर जला कोच
रिपोर्ट-बादल सिन्हा
M v online bihar news/गाया/ गया रेलवे स्टेशन पर आज सोमबार को प्लेटफॉर्म संख्या 10 के समीप रेलवे के कोचिंग यार्ड में खड़ी कोच में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद प्लेटफार्म पर रहे यात्रियों में अफरा तफरी सी मच गई।आग इतना भयावह था की देखते देखते आग पूरी कोच में फैल चुका था।ज्ञात हो कि रेलवे के द्वारा पिछले वर्ष से हीं कोरोना संक्रमित रेल यात्रियों को आईशोलेशन के लिए 6 कोच को ओशोलेशन कोच बनाया गया था जँहा कोरोना संक्रमित रेल यात्रियों को रखा जाना था।
इसके लिए आईशोलेशन कोच को पूरी तरह तैयार कर रखा गया था।आग लगने की घटना की सूचना के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुँचे वंही सभी आईशोलेशन कोच में आग न फैले इसके लिए सबसे पहले रेल कर्मचारियों के द्वारा आग लगे कोच को अन्य कोच से अलग किया गया ।उसके बाद अग्निशमन को सूचना दी गई जिसके बाद अग्निशमन की टीम पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया है।
अग्निशमन विभाग के फायर सेफ्टी ऑफिसर अरविंद कुमार ने बताया की करीब अग्निशमन की 3 गाड़ियों से आग पर किसी तरह काबू पाया गया है।बताया कि सम्भवतः आग किसी के द्वारा लगाई गई है चुकी अगर इसमे कोई मरीज रहता या पास में किसी ट्रेन खड़ी होती तो एक बड़ी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है। ज्ञात हो कि आग कैसे लगी इस पर रेलवे के कोई भी अधिकारी इस पर कुछ कहने से बचते दिखे। अगर इस ओशोलेशन कोच में कोई संक्रमित रेल यात्री होता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।