आ गया यूरिया का सर्वोतम विकल्प नैनो यूरिया, होंगे किसान अब खुशहाल.
.किसानों के लिए वरदान साबित होगा नैनो यूरिया।
By admin
M v online bihar news/बक्सर/जिले में यूरिया का वितरण बिस्कोमान केन्द्र,व्यापार मंडल,स्वावलंबी समिति सहित जिले में अनुज्ञप्तिधारी बिक्रेताओं के माध्यम से कराया जा रहा है। जिले में वर्तमान में यूरिया 1375 मैट्रिक टन उपलब्ध है। उक्त बाते जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने कही। यूरिया उर्वरक को उचित मूल्य पर बिक्री करने हेतु अनुज्ञप्तिधारी दुकान तथा बिस्कोमान,स्वावलंबी समिति पर सम्बंधित बीएओ एवं कृषि समन्वयक को टैग किया गया है। इस बीच किसानों के बीच यूरिया के सर्वोतम विकल्प के रुप में नैनो यूरिया का वितरण किया जा रहा है।
नैनो यूरिया है क्या:
बिस्कोमान,बक्सर के प्रबंधक ने बताया कि नैनो यूरिया तरल अवस्था में यूरिया उर्वरक है। 500 एमएल नैनो यूरिया एक बैग दानेदार यूरिया उर्वरक के समतुल्य कार्य करता है। पौधों की पत्तियों में त्वरित अवशोषण क्षमता नैनो यूरिया की विशेषता है।मात्रा: बिस्कोमान,बक्सर के प्रबंधन ने बताया कि दलहनी फसलों के लिए 2 एमएल प्रति लीटर तथा गेहूॅं फसल हेतु 4 एमएल प्रति लीटर मात्रा अनुशंसित है। 500 एमएल नैनो यूरिया का व्यवहार एक सौ पच्चीस लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ खेत में किया जा सकता है। कृषक अपने खेतों में दो बैग दानेदार उर्वरक तथा दो बोतल(500 एमएल) नैनो यूरिया का प्रयोग इसकी विशेषता का आकलन कर सकते हैं।