अकाशी बिजली के चपेट में आने से 11 वर्ष बच्चे की हुई मौत
By admin
M v online bihar news/buxar/अचानक आज यानी मंगलवार को मौसम ने बदला अपना मिजाज तेज बारिश के साथ आंधी भी चली तो आसमान में मेघा गर्जन के साथ बिजली चमक उठी, हालांकि होनी को कौन टाल सकता है। इसी बीच एक बड़ी घटना धनसोई थाना क्षेत्र के कैलख गांव से सामने आई जहा आकाशीय बिजली गिरने से अमित कुमार सिंह उम्र 11 वर्ष पिता जगदम्बा सिंह के लड़के की मौत हो गई।
इसकी खबर पाकर गांव वाले घटनास्थल पर एकत्रित हो गए वही इस खबर के बाद घरवालों पर पहाड़ टूट पड़ा मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना तकरीबन शाम 8:00 बजे की बताई जा रही है। बच्चा जब अपने घर में बैठा हुआ था तभी बिजली की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।