चार पंचायतों के उप मुखिया ने लिया पद और गोपनीयता की सपथ, नियाजीपुर की उप मुखिया बनी तनुजा पाठक
By admin
M v online bihar news/बक्सर/सिमरी/बिहार पंचायत चुनाव होने के बाद सिमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत नियाजीपुर,डुमरी, काजीपुर एवं गायघाट के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो को प्रभारी बीडीओ एवं चक्की और सिमरी के co कौशल कुमार द्वारा नियाजीपुर, डुमरी, काजीपुर,और गयघाट पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सारे प्रतिनिधियों द्वारा शराब सेवन नहीं करने का संकल्प भी लिया गया।
उप मुखिया
नियाजीपुर पंचायत से तनुजा देवी पति पिंटू पाठक को निर्विरोध उप मुखिया घोषित किया गया, काजीपुर पंचायत से कुसमी देवी, डुमरी पंचायत से अभय कुमार एवं गायघाट पंचायत से योगेंद्र कुमार ओझा को उप मुखिया घोषित किया गया। इन तीन पंचायत के उप मुखिया को चुनाव के जरिए परिणाम घोषित किया गया है। हालाकि प्रखण्ड परिसर के कैम्पस में नियाजीपुर नवनिर्वाचित मुखिया और उसी पंचायत के दूसरे नंबर पे रहे प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। लेकिन पुलिस बल के मदद से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। और एसपी के निर्देश पर हाता ओपी को नवनिर्वाचित मुखिया के साथ घर तक भेजा गया।