anish 4 पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ,अधिकारी और प्रतिनिधि दिखे बिना मास्क के - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


4 पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ,अधिकारी और प्रतिनिधि दिखे बिना मास्क के


प्रखंड परिसर में बिना मास्क के दिखे जनप्रतिनिधि, और अधिकारी नहीं है ओमीक्रोन बीमारी से डर

By admin

M v online bihar news/बक्सर/सिमरी/बिहार पंचायत चुनाव होने के बाद सिमरी प्रखंड मुख्‍यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत सिमरी,राजपुर कला, गंगौली एवं खरहाटांड़ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो को प्रभारी बीडीओ एवं कौशल कुमार द्वारा सिमरी, राजपुर कला, और गंगौली पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सारे प्रतिनिधियों द्वारा शराब सेवन नहीं करने का संकल्प भी लिया गया। 


 उप सरपंच 

जिसमें राजपुर कला से उप सरपंच अंगलाती देवी पति ददन यादव,गंगौली पंचायत से सुशील कुमार ठाकुर पिता जितेंद्र कुमार ठाकुर, खरहाटाड पंचायत से वीरेंद्र खरवार पिता गोपाली खरवार इन सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया। वही वोटिंग के जरिए सिमरी पंचायत से मधुबाला शर्मा पति मनोज शर्मा को उपसरपंच बनाया गया।


उप मुखिया

सिमरी पंचायत से रंजीता देवी पति सुनील पांडे, राजपुर कला से पुष्पा देवी पति राजेश प्रसाद निवासी दादा बाबा के डेरा, खरहाटांड़ से संतोष गोड़ पिता पुतुल गोड़ एवं गंगौली से ओमप्रकाश पिता गणेश ठाकुर को उप मुखिया घोषित किया गया। हालांकि ओमीक्रोन जैसी घातक बीमारी बढ़ रहा है,जिसको लेकर के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन इस प्रखंड परिसर में ना तो कर्मचारी मास्क लगाए हुए दिखे और ना ही जनप्रतिनिधि, जब हमने पूछा तो कर्मचारियों ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया की बिहार में नहीं है,ओमीक्रोन तो बड़ा सवाल यह है कि आम जनता को परेशान करने के लिए क्यों काटा जा रहा है पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क का फाइन, या यूं कहा जाए तो राजस्व भरने के लिए काटा जा रहा है फाइन या बढ़ रहा है, ओमीक्रोन बीमारी

4 पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ,अधिकारी और प्रतिनिधि दिखे बिना मास्क के

4 पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ,अधिकारी और प्रतिनिधि दिखे बिना मास्क के


प्रखंड परिसर में बिना मास्क के दिखे जनप्रतिनिधि, और अधिकारी नहीं है ओमीक्रोन बीमारी से डर

By admin

M v online bihar news/बक्सर/सिमरी/बिहार पंचायत चुनाव होने के बाद सिमरी प्रखंड मुख्‍यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत सिमरी,राजपुर कला, गंगौली एवं खरहाटांड़ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो को प्रभारी बीडीओ एवं कौशल कुमार द्वारा सिमरी, राजपुर कला, और गंगौली पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सारे प्रतिनिधियों द्वारा शराब सेवन नहीं करने का संकल्प भी लिया गया। 


 उप सरपंच 

जिसमें राजपुर कला से उप सरपंच अंगलाती देवी पति ददन यादव,गंगौली पंचायत से सुशील कुमार ठाकुर पिता जितेंद्र कुमार ठाकुर, खरहाटाड पंचायत से वीरेंद्र खरवार पिता गोपाली खरवार इन सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया। वही वोटिंग के जरिए सिमरी पंचायत से मधुबाला शर्मा पति मनोज शर्मा को उपसरपंच बनाया गया।


उप मुखिया

सिमरी पंचायत से रंजीता देवी पति सुनील पांडे, राजपुर कला से पुष्पा देवी पति राजेश प्रसाद निवासी दादा बाबा के डेरा, खरहाटांड़ से संतोष गोड़ पिता पुतुल गोड़ एवं गंगौली से ओमप्रकाश पिता गणेश ठाकुर को उप मुखिया घोषित किया गया। हालांकि ओमीक्रोन जैसी घातक बीमारी बढ़ रहा है,जिसको लेकर के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन इस प्रखंड परिसर में ना तो कर्मचारी मास्क लगाए हुए दिखे और ना ही जनप्रतिनिधि, जब हमने पूछा तो कर्मचारियों ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया की बिहार में नहीं है,ओमीक्रोन तो बड़ा सवाल यह है कि आम जनता को परेशान करने के लिए क्यों काटा जा रहा है पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क का फाइन, या यूं कहा जाए तो राजस्व भरने के लिए काटा जा रहा है फाइन या बढ़ रहा है, ओमीक्रोन बीमारी