anish शराब माफियाओं के ऊपर हाता प्रभारी ने कसा नकेल,नाव के जरिए गंगा में कर रहे हैं निगरानी - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

शराब माफियाओं के ऊपर हाता प्रभारी ने कसा नकेल,नाव के जरिए गंगा में कर रहे हैं निगरानी


गाड़ी का आवाज सुन रास्ता मोड़ ले रहे हैं अपराधी

नहीं होगी थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री,पकड़े गए तो भेजेंगे लालगढ़

By admin

M v online bihar news/simari/बक्सर एसपी के निर्देशानुसार अपने कार्यों को सही तरीके से निर्वाहन कर रहे, तिलक राय हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा लगातार सघन जांच और छापेमारी की जा रही है, बीती रात गंगा में नाव के जरिए शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखी गई। जिसके बाद दियारा में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।


यूं कहा जाए तो शराब कारोबारियों में इनकी लगातार इस तरह के छापेमारी को देखकर हड़कंप और डर बन बैठा है। इतना ही नहीं इनकी गाड़ी का आवाज सुनकर शराब कारोबारी रास्ता मोड़ ले रहे हैं ।हालांकि इनका एक ही मकसद है, की थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो भी गांव आते हैं, उन गांव में लोग शराब का सेवन ना करें और शराब की बिक्री ना हो। वहीं इनके कार्यों को देख कर थाना क्षेत्र के आम जनता भी इनकी प्रशंसा कर रही है, कुछ लोगों ने कहा कि इनके जैसे थाना अध्यक्ष जिले के सभी थानों में आ जाए तो शराब माफियाओं के ऊपर नकेल कसा जा सकता है और जिले में शराब बंद भी हो सकती हैं।




शराब माफियाओं के ऊपर हाता प्रभारी ने कसा नकेल,नाव के जरिए गंगा में कर रहे हैं निगरानी

शराब माफियाओं के ऊपर हाता प्रभारी ने कसा नकेल,नाव के जरिए गंगा में कर रहे हैं निगरानी


गाड़ी का आवाज सुन रास्ता मोड़ ले रहे हैं अपराधी

नहीं होगी थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री,पकड़े गए तो भेजेंगे लालगढ़

By admin

M v online bihar news/simari/बक्सर एसपी के निर्देशानुसार अपने कार्यों को सही तरीके से निर्वाहन कर रहे, तिलक राय हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा लगातार सघन जांच और छापेमारी की जा रही है, बीती रात गंगा में नाव के जरिए शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखी गई। जिसके बाद दियारा में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।


यूं कहा जाए तो शराब कारोबारियों में इनकी लगातार इस तरह के छापेमारी को देखकर हड़कंप और डर बन बैठा है। इतना ही नहीं इनकी गाड़ी का आवाज सुनकर शराब कारोबारी रास्ता मोड़ ले रहे हैं ।हालांकि इनका एक ही मकसद है, की थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो भी गांव आते हैं, उन गांव में लोग शराब का सेवन ना करें और शराब की बिक्री ना हो। वहीं इनके कार्यों को देख कर थाना क्षेत्र के आम जनता भी इनकी प्रशंसा कर रही है, कुछ लोगों ने कहा कि इनके जैसे थाना अध्यक्ष जिले के सभी थानों में आ जाए तो शराब माफियाओं के ऊपर नकेल कसा जा सकता है और जिले में शराब बंद भी हो सकती हैं।