गंगौली नियाज़ीपुर बांध के ऊपर बनी रोड़ की स्थिति हुई जर्जर,दे रही है बड़ी घटनाओं का संकेत
.रोड़ की हुई स्थिति जर्जर गुजरने में लोगों को लगता है डर
.रोड़ में गड्ढा एक गड्ढे में रोड़ यह कहावत हुई सच
By admin
M v online bihar news/डुमरांव/आपने यह कहावत अक्सर सुना होगा कि गड्ढे में रोड या रोड में गड्ढा यह आज सच साबित हो रहा है, सिमरी प्रखंड क्षेत्र के इलाके में आने वाला कोईलवर तटबंध जिसके नाम से आप अछूता नहीं है। जी हां आइए इस बांध पर बनी रोड से आज आपको रूबरू करवा रहा हु, यह रोड आज भी सिस्टम की लाचार व्यवस्था और रवैया के कारण रो रहा है।
सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर बाजार से बांध की दूरी तकरीबन 2 किलोमीटर बताया जाता है, वही बांध जिस बांध के ऊपर एक रोड बना है. वह रोड जो गंगौली होते हुए नैनिजोर की तरफ चला जाता है. लेकिन नियाज़ीपुर से लेकर गंगौली तक इस रोड की हालत ऐसी बनी हुई है, कि लगता जैसे इस रोड पर लोगों का आना जाना नहीं होता है। हालांकि यह रास्ता यूपी और बिहार को जोड़ने वाली पुल से संपर्क कराता है। यही नहीं कई अधिकारी जांच के लिए क्षेत्र में आते हैं तो इस रोड से होकर गुजरते हैं।
कहते हैं ग्रामीण
जब हमने इस रोड के बारे में पूछा तो ग्रामीणों का साफ तौर से यह कहना है, कि इस रोड से अधिकारी और क्षेत्र के विधायक का आना जाना लगा रहता है, लेकिन इस रोड पर किसी का भी नजर नहीं पड़ता। आज यह रोड इस कदर बदतर हो गया है। कि बड़ी घटना कब हो जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है। रोड में गढ़ा ही गढ़ा नजर आता है। कई वर्ष पहले इस रोड़ की मरम्मत की गई थी लेकिन इस रोड़ की हालत बदतर हो जाने के बाद इस रोड पर ना तो किसी नेता मंत्री का और ना ही किसी अधिकारी का ध्यान गया है। आखिर क्यों इस रोड की स्थिति ऐसी बनी हुई है। पथ निर्माण विभाग की लापरवाही कहां जाए या सिस्टम का दोष।