anish शराब के साथ दो तस्करों को चक्की पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल को किया जप्त। - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

शराब के साथ दो तस्करों को चक्की पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल को किया जप्त।


अरक चक्की रोड हनुमान मंदिर के पास से एक तस्करों को किया गिरफ्तार 

By amit kumar

M v online bihar news/बक्सर/चक्की l पुलिस के तमाम प्रयासों और सख्ती के बाद भी तस्करों की गतिविधियों पर विराम नहीं लग पा रहा है यूपी से शराब का खेप लेकर तस्कर हर दिन निकल रहे हैं चक्की ओपी पुलिस ने शराब के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार किया 


तस्करी का नहीं थम रहा सिलसिला

उत्तर प्रदेश के चक्की के जवही दीयर के रास्ते से शराब का खेप लेकर आने वाले की संख्या कम जरूरी हुई हैं लेकिन उनकी गतिविधियां पूरी तरह थम नहीं पायी है जानकार सूत्रों का कहना है कि शराब के धंधे में सिमरी प्रखंड के कठार गांव के कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं चक्की ओपी के थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह को गुप्त सूचना मिली की शराब के खेप के साथ युपी से तस्कर आ रहे हैं सशस्त्र बल के साथ ओपी प्रभारी ने चक्की अरक रोड़ के सामने हनुमान मंदिर के पास पास छापेमारी कर 44पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार तस्करों की पहचान कृष्णावरम थाना क्षेत्र के कठार गांव के निवासी डिंपल माली पिता बिहारी माली के रूप में पहचान हुई इस सिलसिले में पुलिस ने तस्कर के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज किया है


शराब बेचने निकला तस्कर गिरफ्तार

चक्की थाना क्षेत्र के बक्सर कोईलवर बांध स्थित हनुमान मंदिर के पास से एक अभिषेक यादव पिता मुन्ना यादव गांव चक्की हनुमान डेरा को रहने वाले बताया जा रहे हैं चक्की ओपी प्रभारी ने बताया कि इनके पास से 288 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया दोनों को जेल भेज दिया गया चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि चक्की प्रखंड मुख्यालय के हजारों में लगातार गस्ती की जा रही हैं किसी को भी शराब के कारोबार में बक्सा नहीं जाएगा

शराब के साथ दो तस्करों को चक्की पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल को किया जप्त।

शराब के साथ दो तस्करों को चक्की पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल को किया जप्त।


अरक चक्की रोड हनुमान मंदिर के पास से एक तस्करों को किया गिरफ्तार 

By amit kumar

M v online bihar news/बक्सर/चक्की l पुलिस के तमाम प्रयासों और सख्ती के बाद भी तस्करों की गतिविधियों पर विराम नहीं लग पा रहा है यूपी से शराब का खेप लेकर तस्कर हर दिन निकल रहे हैं चक्की ओपी पुलिस ने शराब के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार किया 


तस्करी का नहीं थम रहा सिलसिला

उत्तर प्रदेश के चक्की के जवही दीयर के रास्ते से शराब का खेप लेकर आने वाले की संख्या कम जरूरी हुई हैं लेकिन उनकी गतिविधियां पूरी तरह थम नहीं पायी है जानकार सूत्रों का कहना है कि शराब के धंधे में सिमरी प्रखंड के कठार गांव के कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं चक्की ओपी के थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह को गुप्त सूचना मिली की शराब के खेप के साथ युपी से तस्कर आ रहे हैं सशस्त्र बल के साथ ओपी प्रभारी ने चक्की अरक रोड़ के सामने हनुमान मंदिर के पास पास छापेमारी कर 44पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार तस्करों की पहचान कृष्णावरम थाना क्षेत्र के कठार गांव के निवासी डिंपल माली पिता बिहारी माली के रूप में पहचान हुई इस सिलसिले में पुलिस ने तस्कर के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज किया है


शराब बेचने निकला तस्कर गिरफ्तार

चक्की थाना क्षेत्र के बक्सर कोईलवर बांध स्थित हनुमान मंदिर के पास से एक अभिषेक यादव पिता मुन्ना यादव गांव चक्की हनुमान डेरा को रहने वाले बताया जा रहे हैं चक्की ओपी प्रभारी ने बताया कि इनके पास से 288 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया दोनों को जेल भेज दिया गया चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि चक्की प्रखंड मुख्यालय के हजारों में लगातार गस्ती की जा रही हैं किसी को भी शराब के कारोबार में बक्सा नहीं जाएगा