anish 180ml के 5 बोतल के साथ हाता ओपी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     


180ml के 5 बोतल के साथ हाता ओपी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल

By admin

M v online bihar news/buxar/सिमरी/शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा अलग-अलग नियमावली जारी की जा रही है। जिसको लेकर के बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा सभी थाने को यह हिदायत देते हुए कहा गया है, कि शराब माफियाओं के ऊपर अपनी पैनी नजर बनाए रखें और उनके मंसूबों पर पानी फेरते रहे। हालांकि एसपी के निर्देशों को सुचारू रूप से पालन करते हुए। तिलक राय हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा गंगा के तटीय इलाके से लेकर बाजार तक और अपने थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के ऊपर अपनी नज़र बनाए हुए हैं ।


वही आज तिलक राय हाता ओपी थाना क्षेत्र के तिलक राय हाता ग्राम मे शराब को लेकर के संघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें सुरेंद्र यादव के घर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जा धमकी और 180ml 5 पीस अंग्रेजी शराब के साथ उसके छोटे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद इलाके के शराब माफियाओं में भूचाल सी कायम हो गई। वही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर मेरी नजर बनी हुई है। इस तरीके की गैर कानूनी काम में और शराब के गोरखधंधे में संलिप्त हैं। वह इस धंधे को छोड़कर कोई अन्य धंधा शुरू कर दें,अन्यथा पकड़े जाने पर उन्हें दंडित कर जेल भी भेजा जाएगा।





180ml के 5 बोतल के साथ हाता ओपी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल


180ml के 5 बोतल के साथ हाता ओपी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल

By admin

M v online bihar news/buxar/सिमरी/शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा अलग-अलग नियमावली जारी की जा रही है। जिसको लेकर के बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा सभी थाने को यह हिदायत देते हुए कहा गया है, कि शराब माफियाओं के ऊपर अपनी पैनी नजर बनाए रखें और उनके मंसूबों पर पानी फेरते रहे। हालांकि एसपी के निर्देशों को सुचारू रूप से पालन करते हुए। तिलक राय हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा गंगा के तटीय इलाके से लेकर बाजार तक और अपने थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के ऊपर अपनी नज़र बनाए हुए हैं ।


वही आज तिलक राय हाता ओपी थाना क्षेत्र के तिलक राय हाता ग्राम मे शराब को लेकर के संघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें सुरेंद्र यादव के घर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जा धमकी और 180ml 5 पीस अंग्रेजी शराब के साथ उसके छोटे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद इलाके के शराब माफियाओं में भूचाल सी कायम हो गई। वही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर मेरी नजर बनी हुई है। इस तरीके की गैर कानूनी काम में और शराब के गोरखधंधे में संलिप्त हैं। वह इस धंधे को छोड़कर कोई अन्य धंधा शुरू कर दें,अन्यथा पकड़े जाने पर उन्हें दंडित कर जेल भी भेजा जाएगा।