anish शहीद चितरंजन सिंह की 20 वीं शहादत दिवस को ग्रामीणों ने किया याद - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

 शहीद चितरंजन सिंह की 20 वीं शहादत दिवस को ग्रामीणों ने किया याद



By Rajiv Kumar

M v online bihar news/ डुमरांव प्रखंड के चिलहरी गांव के अमर सपूत शहीद चितरंजन सिंह की 20 वीं शहादत दिवस उनके पैतृक गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण में महावीर सेवा संस्थान द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों के तहत सादे समारोह में मनाया गया । जहां ग्रामीणों ने शहीद चितरंजन सिंह की वीर गाथा को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । इस शहादत दिवस समारोह की अध्यक्षता स्थानीय निवासी समाजसेवी राकेश रंजन सिंह तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह ने किया । मौके पर उपस्थित वक्ताओं तथा ग्रामीणों ने कहा कि हमें अपनी माटी पर फक्र है । जिसने शहीद चितरंजन सिंह जैसे वीर सपूत को जन्म दिया । जिन्होंने अपनी शहादत तथा वीरता से पूरे देश में अपने गांव चिलहरी सहित डुमरांव प्रखंड को गौरवान्वित करने का काम किया है । विदित हो कि कारगिल युद्ध के बाद हुए आपरेशन सर्च अभियान के दौरान 20 अगस्त 2001 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों को मार भगाने के दौरान शहीद चितरंजन सिंह पर एक आतंकी ने छिप कर हमला कर दिया । जिसमें उनके बाएं आंख के ऊपर गोली लग गई, जिससे वो शहीद हो गए थे । वहीं शहादत होने से पहले वीर शहीद चितरंजन ने तीन आंतंकियों को मार गिराया था ।


इस अवसर पर शहीद के पुत्र दिलीप कुमार, दिनेश राय, अवधेश राय, दीपक यादव, राजा भैया, अभिनंदन मिश्र, संटू मित्रा, लक्ष्मण कुमार, मिथिलेश राय, शंभू कुमार, अभिषेक कुमार, दीपू कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, छोटू कुमार, आदित्य शुभम, अंकित, प्रियांशु, सूरज सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपस्थित होकर शहीद चितरंजन सिंह को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ।

शहीद चितरंजन सिंह की 20 वीं शहादत दिवस को ग्रामीणों ने किया याद

 शहीद चितरंजन सिंह की 20 वीं शहादत दिवस को ग्रामीणों ने किया याद



By Rajiv Kumar

M v online bihar news/ डुमरांव प्रखंड के चिलहरी गांव के अमर सपूत शहीद चितरंजन सिंह की 20 वीं शहादत दिवस उनके पैतृक गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण में महावीर सेवा संस्थान द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों के तहत सादे समारोह में मनाया गया । जहां ग्रामीणों ने शहीद चितरंजन सिंह की वीर गाथा को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । इस शहादत दिवस समारोह की अध्यक्षता स्थानीय निवासी समाजसेवी राकेश रंजन सिंह तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह ने किया । मौके पर उपस्थित वक्ताओं तथा ग्रामीणों ने कहा कि हमें अपनी माटी पर फक्र है । जिसने शहीद चितरंजन सिंह जैसे वीर सपूत को जन्म दिया । जिन्होंने अपनी शहादत तथा वीरता से पूरे देश में अपने गांव चिलहरी सहित डुमरांव प्रखंड को गौरवान्वित करने का काम किया है । विदित हो कि कारगिल युद्ध के बाद हुए आपरेशन सर्च अभियान के दौरान 20 अगस्त 2001 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों को मार भगाने के दौरान शहीद चितरंजन सिंह पर एक आतंकी ने छिप कर हमला कर दिया । जिसमें उनके बाएं आंख के ऊपर गोली लग गई, जिससे वो शहीद हो गए थे । वहीं शहादत होने से पहले वीर शहीद चितरंजन ने तीन आंतंकियों को मार गिराया था ।


इस अवसर पर शहीद के पुत्र दिलीप कुमार, दिनेश राय, अवधेश राय, दीपक यादव, राजा भैया, अभिनंदन मिश्र, संटू मित्रा, लक्ष्मण कुमार, मिथिलेश राय, शंभू कुमार, अभिषेक कुमार, दीपू कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, छोटू कुमार, आदित्य शुभम, अंकित, प्रियांशु, सूरज सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपस्थित होकर शहीद चितरंजन सिंह को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ।