अनुपयोगी हुआ अरक बिचला टोला नाला सालों भर रहता है जलजमाव नहीं है वार्ड और मुखिया का इस पर ध्यान
By admin
M v online bihar news/चक्की l अरक बिचला टोला तिवारी मोहल्ला मुख्य पथ से चक्की जाने वाले रास्ते पर बना नाला निर्माण के बाद से ही अनुपयोगी साबित हो रहा है नाला से पानी का बहाव नहीं होने के कारण सड़क पर सालों पर जलजमाव रहता है बरसात में यह सड़क झील बन गयी हैं सड़क गुजरने वाले लोगों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है
तीन हजार आबादी की बढ़ी मुश्किल
चक्की प्रखंड के अरक पंचायत स्थित अरक बिचला टोला तिवारी मोहल्ला के मुख्य पथ सड़क के किनारे नाला का निर्माण पूर्व मुखिया जनार्दन सिंह के वक्त हुआ था लेकिन आज तक इस नाला का निर्माण मुखिया हो या वार्ड मेम्बर इनके द्वारा आज तक इस नाला का निर्माण नहीं किया गया बड़ी बात है कि चुनाव आने के बाद जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े बातें कहे जाते हैं की गांव को शहर बना देंगे लेकिन यह तो गांव से भी बत्तर गांव हो गया अरक बिचला टोला। गांव के रहने वाले नाम नहीं धरने की शर्त पर बताया कि आज तक इस गांव में ना तो विकास हुआ है
और ना ही नाली का निर्माण हुआ है वही ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की तरफ से आदेश आता है कि नाली गली का निर्माण वार्ड नेंबर के द्वारा किया जाना है लेकिन आज तक क्यों नहीं पांच नंबर वार्ड में नाली का निर्माण नहीं हुआ नाला निर्माण के पीछे मकसद साफ था कि गांवों के घरों से निकलने वाले पानी का निकास ढंग से हो जाए ताकि अरक बिचला टोला तिवारी मोहल्ला के समीप होने वाले जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिल जाए मानक के अनुरूप नाला का निर्माण नहीं होने के कारण समस्या ज्यों त्यों बनी हुई है बड़ी बात है
कि पांच वार्ड में नाला का निर्माण नहीं हुआ तो आखरी कार इस वार्ड का पैसा कहां गया जिसके कारण तीन हजार की आबादी को जलजमाव की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैै। यही नहीं यहां के मेम्बर के द्वारा कार्य को पूर्ण रूप से नही किया गया है। बीते दिन पहले भीखम बढ़ई के घर के पास जलजमाव की काफी बड़ी समस्या हुआ करती थी लेकिन यहां के लोगो के द्वारा अपने निजी पैसों से उस रोड में मिट्टी डाला गया जिसके बाद लोगो का आना जाना शुरू हुआ। ऐसे में जनप्रतिनिधियों का रहना किस तरफ इशारा कर रहा है
कहती है BDO साहिबा
जब हमने चक्की प्रखंड विकास पदाधिकारी शिल्पी वैद से पूछा तो बताते हुए कही कि इस तरह का कार्य अरक पंचायत में हुआ है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।अगर ऐसा मिला तो जांच कर कड़ी कारवाई की जाएगी।
मुख्य पथ से जुड़ती है सड़क
मुख्य सड़क से अरक होते हुए चक्की ब्लॉक को जोड़ती हैं चक्की के ग्रामीण इसी रास्ते से होकर आते जाते हैं नाला निर्माण नहीं होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है ग्रामीणों का कहना है कि नाला नाला निर्माण क्यों नहीं हुआ इसको भी तो बताना चाहिए वार्ड नेंबर के द्वारा आखिरी कार पांच-वार्ड का पैसा कहां गया वही ग्रामीणों के कहना है कि अरक बिचला टोला गांव में जहां भी नाली का निर्माण हुआ है वहां सही ढंग से नहीं हुआ है जलजमाव से मुक्ति नहीं इस तरह के नाली निर्माण से कभी नहीं मिल सकती बरसात में यह सड़क नरक बन गया है ग्रामीण ने बताया कि जलजमाव के कारण लोगों को सड़क से गुजरने में मुश्किलों से जूझना पड़ता है
