सड़क हादसे में चक्की के रहने वाले आइटीबीपी जवान की मौत
By amit kumar upadhyay
M v online bihar news/buxar/चक्की l सड़क हादसों में आइटीबीपी के जवान की मौत हो गई ये हादसे आरा बक्सर हाईवे पर महाराजगंज ओपी क्षेत्र के कुआवन मोड़ के समीप गुरुवार की शाम को हुआ आरा बक्सर हाईवे पर गुरुवार शाम पिकअप ने बाइक सवार आइटीबीपी जवान को रोंग दिया इसमें जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया काफी देर तक अफरातफरी रही मृतक जवान की पहचान बक्सर जिले के चक्की प्रखंड के चुनी डेरा गांव के रहने वाले निवासी स्व गोपाल यादव थे वह किशनगंज में पोस्टेड थे पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया पुलिस ने मौके से पिकअप जब्त कर ली
जवान के परिजन के अनुसार छुट्टी में वह अपने गांव आ रहे थे गुरुवार की सुबह ट्रेन से पटना आये पटना से दोस्त की बाइक लेकर गांव आ रहे थे इसी बीच हाईवे पर सीता कुंड छलका के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी इसमें इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जवान के पास में मिले आई डी कार्ड और आधार कार्ड से पहचान बक्सर जिले के चक्की प्रखंड के चुन्नी डेरा गांव के रहने वाले बताए गए वही जैसे ही इस बारे में पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी गयी
सूचना मिलने पर आरा सदर अस्पताल पहुंचे और शव को दाह संस्कार के लिए गांव लेकर चले आए ग्रामीणों ने बताया कि जवान की तीन बच्चियों में छीना पिता का प्यार रफ्तार के कहर ने जवान के घर को कर दिया सुना ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल कुमार यादव बहुत है मिलासर लड़का था जब भी गांव आते थे छुट्टी में तो सभी दोस्त से मिलते थे वही उनकी पत्नी जवान की आने की राह देख रही पत्नी और बच्चों को उनकी मौत की मनहूस खबर मिल गयी इससे उनके घर में कोहराम मच गया हादसे से राजकुमारी देविका सुहाग उजड़ गया तो तीन बच्चियों से पिता का प्यार भी छीन गया
वर्ष 2002 में हुई थी भर्ती
हुआ अपने छह भाई व दो बहनों में छठे स्थान पर थे उनके परिवार में पत्नी राम कुमारी देवी पुत्री सोनी सुमन और सोनम है हादसे के बाद पत्नी और बेटियां सहित परिवार के सभी सदस्य का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है
ब्रहापुर विधानसभा के विधायक घटनास्थल पर पहुंचे
ब्रहापुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव शुक्रवार की सुबह मृतक जवान के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी उनके संग में पूरा मानो चक्की प्रखंड वासी के लोग पहुंच कर एक झलक देखने के लिए जवान का तस्वीर अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे
