शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
By Amit Kumar Upadhyay
M v online Bihar news/चक्की l शराब माफियाओं के आगे चट्टान की तरह खड़े होने वाले चक्की थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश जो लगातार कई शराब माफियाओं को लाल कोठारी की हवा खिला चुके हैं। बता दे कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मण डेरा गांव के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह पिता रामायण सिंह के रूप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चक्की ओपी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक युवक अपाची गाड़ी पर आते हुए दिखाई दिए पुलिस युवक के साउथ भाई को जप्त कर जेल भेज दिया।
