सुखा राशन के पैकेट बाढ़ पीड़ितों को यथाशीघ्र पहुंचाया जाए समाजसेवी विश्वामित्र यादव
By amit kumar upadhyay
M v online Bihar news/चक्की l चक्की प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवही दीयर गांव में सूखा राशन के पैकेट बाढ़ पीड़ितों को यथाशीघ्र पहुंचाया जाए जवही दीयर गांव के रहने वाले समाजसेवी विश्वामित्र ने सरकार से मांग की हैं उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से दियारे इलाके में बाढ़ से तबाह हुए परिवारों को सरकार से अभी तक कुछ भी मदद नहीं मिल पाया है उन लोगों ने कहा कि पशु के चारा के लिए ग्रामीण बेहाल है विश्वामित्र यादव ने कहा कि कितने बार अंचल अधिकारी से बात किया गया लेकिन अभी तक उनके द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिए उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के अगर सरकार के तरफ से सूखा पैकेट नहीं मिल रहा है तो ग्रामीण भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे समाजसेवी ने कहा कि सरकार के केवल कामकाज धरातल पर कम कागज पर ज्यादा हो रहा है उन्होंने कहा कि अभी तक दियारे इलाके ऐसे ग्रामीण हैं जिनके पास बाढ़ में तबाह हुए परिवारों को रहने के लिए छत तक नसीब नहीं हुआ है उनका कहना है कि अगर सरकार की इस पर ध्यान नहीं जाता है तो हम लोगों सरकार के विरोध नारे लगाएंगे जवही दीयर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की तरफ से जो मिलने वाला था वह अभी तक नहीं मिला लेकिन समाजसेवी अगर जवही दीयर महाजी डेरा गांव के रहने वाले विश्वामित्र यादव नहीं रहते दो हम लोग आज इस धरती पर बाढ़ में नहीं बचते आज उन्हीं के दिन है कि बाढ़ में तबाह हुए परिवारों को मुफ्त में खाना खिलाए ग्रामीणों के सेवा करने के लिए हरदम तत्पर रहते हैं
लेकिन ग्रामीणों के कहना है कि जिस समय जिला अधिकारी अमन समीर का जवही दीयर गांव बांध पर आए थे तो उन्होंने कहा था कि गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से बाढ़ में तबाह हुए परिवारों को सूखा पैकेट दिया जाएगा लेकिन अभी तक ईश्वर ना तो अधिकारी का ध्यान है और ना ही सरकार का इस मौके पर अजीत यादव गम गम चौबे धर्मेंद्र यादव मंतोष चौबे रामजी यादव लक्ष्मण यादव डॉ संजय यादव डॉ विजय बहादुर यादव रमेश यादव बिट्टू सिंह दिनेश यादव गणेश यादव रामदयाल यादव तमाम दियारे इलाके के ग्रामीणों में सूखा पैकेट नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है
