राम जानकी मंदिर में चल रहे रामायण पाठ से मंत्रमुग्ध हुआ इलाका
By admin
M v online Bihar news/बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत पढ़ने वाले नियाज़ीपुर गांव में स्थित राम जानकी मंदिर आज सम्पूर्ण रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसे पूरा इलाका मंत्रमुग्ध हो गया । बताते चलें की रामायण पाठ तकरीबन 5 सालों से होता आ रहा है। जिसमें ग्रामीणों का काफी सहयोग रहता है।
कहते हैं महंत अर्जुनदास
राम जानकी मंदिर के महंत अर्जुनदास उर्फ गुड्डू बाबा ने बताया कि इस मंदिर में तकरीबन 5 सालों से संपूर्ण रामायण पाठ कों किया जाता है, और इस मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना है। वह इस मंदिर की खास बात या नहीं की यह जो भी श्रद्धालु आते हैं उनकी मनोकामना को भगवान पुणे करते हैं।
