चक्की थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने शराब को किया गिरफ्तार,तस्कर पुलिस गिरफ्त से बाहर
By amit kumar upadhyay
M v online bihar news/buxar/चक्की l शराब करबरियो के लिए चट्टान बने चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश जो शराब माफियो के ऊपर लगातार अपनी पैनी नजर रख रहे है। वही पुलिस को मिली गुप्त सूचना की आज चक्की प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले भोला डेरा गांव के एक युवक के द्वारा शराब की खेप ले के जाया जा रहा है तभी तस्कर को पकड़ने के लिए अरक गांव के पुलिया के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया जिसके दौरान सामने से आ रही एक मोटर साइकल को देखा गया जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो पुलिस को देखते ही शराब से भरे बोर को फेक कर भागने में सफल रहा वही पुलिस ने 40 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा।

