हाॅराइजन एकेडमीऑफ एजुकेशन ने धूम धाम से मनाया 75 वहां स्वतंत्रता दिवस
by admin
M v online bihar news/बक्सर/सिमरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पड़री सुंदर पुर मोड़ के पास स्थित हाॅराइजन एकेडमी ऑफ एजुकेशन ने बड़ी धूमधाम के साथ 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। वही स्कूल प्रबंधन की ओर से कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया।
कोरोन का रखा ध्यान
जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर भावेश तिवारी ने बताया कि यह पर्व भारत का एकता और अखंडता को प्रदर्शित करता है,जैसा कि आप सब जानते हैं, कि हमारा देश कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से लगभग 1 सालों तक लड़ाई लड़ता रहा जिसके बाद हमारे डॉक्टरों और विज्ञानिको के द्वारा इससे निजात पाने के लिए अथक प्रयास किया गया। हालांकि इस वैश्विक महामारी से बचने हेतु हम सभी को सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन को पालन करते हुए अपने कार्य को करना है
स्कूल प्रबंधक ने क्या कहा
जबकि स्कूल प्रधानाचार्य नंदनी तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहां की हमारा स्कूल इस कोरोनावायरस की लड़ाई में देश के साथ हैं. हमारा स्कूल इस तरह का कार्यक्रम अक्सर करवाते रहता है ताकि बच्चों में बैठी हुई प्रतिभा को बाहर निकाला जा सके और उसे एक अलग पहचान दिलाई जा सके इस मौके पर रघुनाथ पांडे,दीपक पांडे,मंजी मिश्रा,राहुल सिंह,रोहित सिंह,अशोक पांडे,शुभम पाठक,हरेरामा ओझा,प्रमोद ओझा,अभिषेक रंजन तिवारी,नारद मिश्रा,डॉली प्रवीन,श्रुति कुमारी,सुरभि कुमारी,श्रुति कुमारी अन्य शिक्षक, शिक्षिका मौजूद रहे ! वहीं इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.काफी दिनों के बाद स्कूल में पुरानी रौनक देखने को मिली सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पुरी तरह से रहा ख्याल


