बिहार पंचायत चुनाव मे जने किस को किया मिला चिन्ह
पटना. बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हैं और 24 सितंबर से पहले चरण का मतदान शुरू होना है. इस पंचायत चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न रंग-बिरंगे हैं. जानवर से लेकर घर के सामान तक और चौका बेलन लेकर फल, फूल तक सभी प्रकार के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. सभी 6 पदों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं.
मुखिया के लिए 36 चुनाव चिह्न आवंटित
राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया पद के लिए 36 प्रकार के चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं. मुखिया के लिए आवंटित चुनाव चिह्न में कलम दवात, ब्रश, कैमरा, टेलीविजन, किताब, हवाई जहाज, मोर, ऊंट, मोबाइल, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़, सेब, बाल्टी, केतली, चिमनी, कैमरा, पुल, गाजर और मोतियों की माला, ढोलक शामिल हैं.
वॉर्ड सदस्य के लिए 20 चुनाव चिह्न आवंटित
पंचायत चुनाव में वॉर्ड सदस्य के लिए 20 अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. वॉर्ड सदस्य पदों के लिए तितली, बकरी, नाव, कार, स्कूटर, चश्मा, टेबल फैन, दीवार घड़ी, कुल्हाड़ी, चम्मच, घड़ा, रोड रोलर और तबला जैसे चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं.
जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चुनाव चिह्न आवंटित
जिला परिषद सदस्य पद के लिए हारमोनियम, ताला-चाबी, टेबल लैंप, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, अंगूर का गुच्छा, स्लेट, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, पतंग, मक्का और जलता हुआ दीया जैसे 20 चुनाव चिह्न निर्वाचन आयोग ने आवंटित किए हैं.
पंचायत समिति के लिए 10 चुनाव चिह्न
पंचायत समिति सदस्यों के लिए 10 प्रकार के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. कप-प्लेट, कंघी, फ्रॉक, नारियल, चारपाई, डोली, कुदाल, जीप और गैस सिलेंडर जैसे चुनाव चिह्न निर्वाचन आयोग ने आवंटित किए.
निर्वाचन आयोग ने 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे
राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष परिस्थिति के लिए 12 चुनाव चिह्न अपने पास सुरक्षित रख लिया है. अगर उम्मीदवारों की संख्या आवंटित चुनाव चिह्न से ज्यादा हुई, तो वैसी परिस्थिति में निर्वाचन आयोग सुरक्षित चुनाव चिह्न से कोई चिह्न आवंटित करेगा. आयोग ने मुर्गा, कछुआ, अंगूठी जैसे 12 तरह के चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे हैं.

