जाने बिहार पंचायत चुनाव कब कहा किस जिले में होगी, नल जल योजना पे नही लगेगी आदर्श आचार संहिता।
By admin
M v online Bihar news/पटना. बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) में भी नल-जल योजना का काम चलता रहेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना पर आचार संहिता का कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि आचार संहिता के दौरान नल-जल योजना का काम बाधित नहीं होगी. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किये जाने के बाद पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों पर रोक लग जाएगी. आचार संहिता के दौरान पंचायतों में सड़क, गली या अन्य योजनाओं पर काम रूक जायेगा.
बाटे गए चरण
बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराये जायेंगे और इस बार मतदान समाप्ति के 72 घंटे के अंदर ही मतगणना का काम करा लेना है. ऐसा नहीं है कि सभी चरण की वोटिंग समाप्ति के बाद काउंटिग होगी,बल्कि वोटिंग के अगले दो दिनों के भीतर परिणाम जारी कर दिये जायेंगे. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंड में पहले चरण में चुनाव होगा. इनमें रोहतास ,कैमूर ,गया ,नवादा ,औरंगाबाद जहानाबाद ,अरवल ,मुंगेर ,जमुई , बांका जिले के प्रखंड शामिल हैं.
जिलों की हुई चैन
दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटिंग कराये जायेंगे वहीं चौथे चरण में 36 जिलों में 53 प्रखंड, पांचवें चरण में सभी 38 जिलों में 58 प्रखंडों में चुनाव होंगे. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में पंचायत चुनाव होंगे. सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंडों में चुनाव होंगे. आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंडों में होंगे चुनाव. नौवें चरण में 33 जिला के 53 प्रखंडों में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे, वहीं 10 वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडो और 11 वे चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में पंचायत चुनाव की वोटिंग होगी.
बता दें बिहार में 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, आठ दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा. बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का भी उपयोग किया जा रहा है.

