66.500 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By admin
M v online Bihar news/buxar/इस वक्त की बड़ी खबर जो बक्सर जिले औद्योगिक थाने से आ रही है जहा पुलिस ने 66.500 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार तस्करो के पास से तराजु, बाट व एक इनोवा कार को बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। जहा दंड़ाधिकारी के साथ पुलिस टीम ने संतोष कुमार सिंह उर्फ रसगुल्ला सिंह नामक एक तस्कर जो कथकौली गांव के निवासी है जिनके घर छापामारी की। छापेमारी के दौरान वहां पांच बोरियों में भरकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।
पूरा मामला
जब पुलिस ने पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की तो मालूम चला की पृथ्वी सिंह उर्फ रुन्नु सिंह यहां पहुंचाते हैं। वे औद्योगिक थाना के मझरियां गांव के निवासी हैं। एसपी ने बताया कि पृथ्वी के खिलाफ बिहार और यूपी में पांच मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बनायी गई टीम में सदर एसडीपीओ गोरख राम, औद्योगिक के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व डीआईयू टीम के आलोक व राहुल आदि मौजूद थे।
