बक्सर पुलिस मेन्स एसोसिएशन का 29 को होगा चुनाव, हुआ आज नामांकन
By admin
M v online Bihar news/बक्सर पुलिस मेन्स एसोसिएशन का चुनाव दो टाई सीटो पर किया जा रहा है जिसमे दो पुलिस के जवान सर्वण कुमार पासवान जो अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है तो वही मंत्री पद के लिए धर्मेंद्र कुमार यादव के द्वारा आज दिनांक 26/08/21 को नामांकन दाखिल किया गाय। जबकि, केंद्रीय सदस्य के लिए सोनू कुमार तथा सोनल कुमारी तथा सचिव पद के लिए कृष्ण कुमार कुमार यादव ने नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन की प्रक्रिया इटाढ़ी रोड स्थित पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई.
हालांकि इन सभी के आलावा एक और पुलिस के जवान रमाकांत मोर्य के द्वारा निर्दलीय नामांकन कोषाध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया गया । बाताते चले की मतदान कि तिथि 29/08/21 को बक्सर जिले के बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय पुलिस केन्द्र में कि जाएगी वहीं इस। एसोसिएशन का काम यही रहता है कि हमारे बिहार के पुलिस बल के जवानों की किसी भी प्रकार के होने वाले समस्या को सरकार तक पहुंचाना और हर संभव मदद करना चाहे वह किसी तरह का कार्य हो।


