भूमिविवाद को ले दो पक्षों में चली गोली तो एक की हुई मौत वही दूसरा घायल
by admin
m v online Bihar news बक्सर/बगेन/ जिले में भूमिविवाद थमने का नहीं ले रहा है वही ऐसी ही घटना बगेन थाना क्षेत्र के धरौली गांव से आ रही है जहा दो पक्षों में काफी दिनों से चल रहे भूमिविवाद आज रूद्र रूप पकड़ लिया जिसमे जम कर गोली बजी हुई वही गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया बताया जा रहा है की मरने वाले व्यक्ति का नाम बड़क महतो और घायल व्यक्ति का नाम कमलेश महतो है !जिन्हे अन्न फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया इस घटना की जानकारी देते हुए बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया की दो पक्षों में भूमिविवाद को ले कर के मर पिट हुई जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा व्यक्ति के पेरो में गोली लगी है ! घटना के बाद त्वरित करवाई करते हुए कुछ लोगो को हिरासत में ले कर पूछ ताछ शुरू कर दि है वही अन्य आरोपिओ की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है ! जबकि घटना स्थल पर एसडीपीओ के.के. सिंह पहुंच मामले की छान बिन शुरू कर दि है !

