जल जीवन हरियाली के बैनर तले पेड़ लगा समाज को दिया नया संदेश भोला पाण्डेय
by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/भकुरा (श्रीनगर )/ जिले में लोगो ने जल जिवन हरियाली के बैनर तले पृथमी दिवस के मौके पर किया वृक्षा रोपड़ और दि समाज को एक नया संदेश वही इस कार्यक्रम सिरकत करते हुए सिमरी ब्लॉक के P.O श्री अनील कुमार दास, P.R.S श्री सुमन कुमार सिंह ने कहा की पेड़ है,तो हम है !और पेड़ हमे जीने के लिए फल के साथ साथ जिवन की सबसे अमूल्य चीजे देती है ! वही नहीं गायघाट पंचायत के मुखिया श्री योगेंद्र राय, सरपंच श्री सुरेंद्र पाण्डेय साथ मे श्री गणपती पाण्डेय, श्री हरेन्द्र पाण्डेय,बिजेंद्र पाण्डेय अन्य लोग मौजूद रहे ! जबकि मौजूद लोगो ने पृथ्वी दिवस पर एक एक वृक्ष लगाने की और पर्यावरण को बचाये रखने के साथ पृथमी को सुरक्षीत रखने की शपथ ली जब हमने भोला पाण्डे (भावी मुखिया प्रत्याशी) से बात की तो उन्होंने कहा की पृथमी जो है ! वो हमारी माता है माता का सेवा करना पुत्र का काम है ! मै हर संभव कोशिश करुगा की इनको बचा पाउ वही लव पाण्डेय ने कहा की जल जीवन हरियाली के जरिए जो पृथमी को बचने की मुहिम चली है यह एक सराहनीय कार्य है और मै सभी से अपील करता हु की आप एक पेड़ जरूर लगाए और पृथमी को सुरक्षा प्रदान करे !

