डुमरांव NSUI ने बच्चों में कलम ,कौपी, वितरित कर मनाया राहुल गाँधी का जन्मदिन
By admin
M v online bihar newsबक्सर/ डुमरांव NSUI ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत ओझा के नेतृत्व में ,सिमरी प्रखंड अंतर्गत बड़का सिंहन पूरा की दलित बस्ती में ,बच्चों के बीच कलम ,कौपी,मास्क,साबुन वितरित करके अपने नेता युवाओं का धड़कन श्री राहुल गाँधी जी का जन्मदिन मनाया इसी कड़ी में NSUI वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सोशल मिडिया संयोजक रंजन ओझा ने कहा कि अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर जरुरतमंदो के बीच समान वितरण करने पर सकुन मिलता है क्योंकि राहुल गांधी का सोच है काँग्रेस पार्टी का कार्यकर्त्ताओं का समर्पण व त्याग भी देश के जरूरतमंद लोगों को काम आये राहुल गांधी का सोच को देश के युवाओं ,छात्र -छात्राओं ,मजदूर ,किसानों को सोचने के जरूरत है इस संकट काल में भी डुमरांव एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता जनता के लिए समर्पित है जन्मदिन मनाकर अपने नेता के शतायु व दिर्घायु होने कि मंगलकामना भी कि गई इस मौके पर सोनू कुमार ,अनुराग मिश्रा ,आजाद आशिक आदि उपस्थित रहे।
By admin
M v online bihar newsबक्सर/ डुमरांव NSUI ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत ओझा के नेतृत्व में ,सिमरी प्रखंड अंतर्गत बड़का सिंहन पूरा की दलित बस्ती में ,बच्चों के बीच कलम ,कौपी,मास्क,साबुन वितरित करके अपने नेता युवाओं का धड़कन श्री राहुल गाँधी जी का जन्मदिन मनाया इसी कड़ी में NSUI वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सोशल मिडिया संयोजक रंजन ओझा ने कहा कि अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर जरुरतमंदो के बीच समान वितरण करने पर सकुन मिलता है क्योंकि राहुल गांधी का सोच है काँग्रेस पार्टी का कार्यकर्त्ताओं का समर्पण व त्याग भी देश के जरूरतमंद लोगों को काम आये राहुल गांधी का सोच को देश के युवाओं ,छात्र -छात्राओं ,मजदूर ,किसानों को सोचने के जरूरत है इस संकट काल में भी डुमरांव एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता जनता के लिए समर्पित है जन्मदिन मनाकर अपने नेता के शतायु व दिर्घायु होने कि मंगलकामना भी कि गई इस मौके पर सोनू कुमार ,अनुराग मिश्रा ,आजाद आशिक आदि उपस्थित रहे।

