करे योग रहे निरोग बोले जिला आईटी सेल एवं सोशल मिडिया के जिला संयोजक धीरज पाठक
by admin
by admin
m v online Bihar news बक्सर/करो योग ,रहो निरोग ऐसी बाते को बक्सर भाजपा जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर जी की अध्यक्षता में आज यानि की 21. जून को योगाभ्याश किया गया जिसमे जिले के सभी कर्यकर्ता,और वरीय पदाधिकारी को भी शामिल किया गया आपको बता दू की जिला अधिकारी माधुरी कुँवर ने यह बताते हुए कहा की अगर हम योगा नहीं करते है ! है, तो हमारे पास कई तरह की बीमारी उत्पन हो जाएगी और हम कई तरह की रोग से परेशान हो जायेंगे इस लिए ! 6 अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा बक्सर जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ बंधुओ ने अपने अपने मंडल ,निवास एवं अन्य जगहों पर योगाभ्याश तथा इसके बारे में वह उपासधित सभी लोगो से योगा करने की बात कहि गई वही जिला आईटी सेल एवं सोशल मिडिया के जिला संयोजक धीरज पाठक ने अपने गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ में योगा किया और कहे की योग करने से हमारी आत्मनिर्भर और रोगो से लड़ सकते है ! सोशल डिस्टेन्सी को मदेय नजर रखते हुए योग दिवश को मनाया गया !

