शिक्षा सम्बंधित समाग्री कॉपी,कलम बाट (nsui ) ने मनाया 50 वा स्थापना दिवस वही असहायों का किया मदद
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ( NSUI )यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एकलौता छात्र-शाखा है।जब की इसकी स्थापना 9 अप्रेल 1971 में हुई थी। केरल और पश्चिम बंगाल में छात्र आंदोलन को गति तेज मिली और इसके परिणामस्वरूप पश्चिम बंगाल राज्य छत्र परिषद और कांग्रेस के साथ केरल छात्र संघ का गठन हुआ। तभी से 9 अप्रैल 1971 को, एक अखिल भारतीय छात्र संघ मंगाई गई। जब की
2007 में राहुल गांधी के नेतृत्व में खुली सदस्यता प्रक्रिया और सभी स्तरों पर पदाधिकारियों के साथ संघ की चुनावी प्रक्रिया को बदल दिया गया । इस प्रक्रिया ने राजनीतिक पृष्ठभूमि के बिना युवा नेताओं को घास की जड़ से उभरने की अनुमति दी।NSUI बक्सर के कर्यकर्ताओं के द्वारा 50 वा स्थापना दिवस के अवसर पर
डुमराँव अनुमण्डल के अंतर्गत बड़का सिघनपुरा और कुकरभुक्का गांव में बच्चो के बिच कॉपी,कलम और शिक्षा सम्बंधित समाग्री का बितरण प्रशांत ओझा,रंजन ओझा के हाथो किया गया वही इस कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुवे कई कार्यक्रम नहीं किया गया ! वही असहाय,गरीब,बेबस,लचार,मजदूरों को राहत समाग्री भी ( nsui ) के 50 वो स्थापना दिवस पे दिया गया ! कर्यक्रम काफी दिनों से किया जा रहा है !
डुमराँव अनुमण्डल के अंतर्गत बड़का सिघनपुरा और कुकरभुक्का गांव में बच्चो के बिच कॉपी,कलम और शिक्षा सम्बंधित समाग्री का बितरण प्रशांत ओझा,रंजन ओझा के हाथो किया गया वही इस कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुवे कई कार्यक्रम नहीं किया गया ! वही असहाय,गरीब,बेबस,लचार,मजदूरों को राहत समाग्री भी ( nsui ) के 50 वो स्थापना दिवस पे दिया गया ! कर्यक्रम काफी दिनों से किया जा रहा है !


