भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष धीरज पाठक ने कीया गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव
m v online Bihar news बक्सर जिले के भाजपा आईटी सेल जिला अध्यक्ष श्री धरीज पाठक ने अपने गांव नियाजीपुर में इस कोरोना सक्रमण से ग्रामीणों को बचने क लिए लगातार कई दिनों से सैनेटाइजर और कीटनाशक जैसी दवाइयों का छिड़काव कर रहे है ताकि कोरोना जैसी भयानक बीमारी से नियाजीपुर की जनता को निजात मिले और एक कदम स्वकच्छता की और बढ़े इस वायरस से हम लड़ सके !


वही श्री पाठक ने कहा की मेरे द्वारा यह छोटी सी प्रयास इस वायरस से लोगो को बचाने के लिए कर रहा हु ! मै सभी देश वासियो और अपनी सम्मानित जिले वासियो तथा प्रखंड वासियो से मै निवेदन करता हु की सरकार के द्वारा जो भी निर्देश किया जाता हे है उसे हम सभी को पालन करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसी,लॉक डाउन का भी आप पालन करे ताकि इस कोरोना सक्रमण को देश से बाहर उखाड कर फेक दिया जाए !तो आइये हम एकजुट होकर के इस कठिन परिस्थिति में सरकार का साथ दे !


वही श्री पाठक ने कहा की मेरे द्वारा यह छोटी सी प्रयास इस वायरस से लोगो को बचाने के लिए कर रहा हु ! मै सभी देश वासियो और अपनी सम्मानित जिले वासियो तथा प्रखंड वासियो से मै निवेदन करता हु की सरकार के द्वारा जो भी निर्देश किया जाता हे है उसे हम सभी को पालन करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसी,लॉक डाउन का भी आप पालन करे ताकि इस कोरोना सक्रमण को देश से बाहर उखाड कर फेक दिया जाए !तो आइये हम एकजुट होकर के इस कठिन परिस्थिति में सरकार का साथ दे !



