एमएस में कोरोना से जंग लड़ रहे व्यक्तियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे अश्र्विनी कुमार चौबे वही डॉक्टरों को दिल से धन्यबाद दिए !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्र्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल का निरीक्षण कर !सभी डाक्टरों एवं स्वास्थकर्मिओ,सफ़ाई कर्मियों से मिल कर के उनको बधाई दी!वही उन्होंने लैब का भी निरीक्षण किया ,कोरोना वायरस से सक्रमित मरीजों का भी हाल जाने ,आगे इस भयानक बीमारी से लड़ने के तैयारियों का भी जयजा ली इस भयानक बीमारी से ग्रसित लोगो के हौसला अफ़जाहिर करने के लिए श्री चौबे ने एक मिनट ताली भी बजाई वही एमएस की डॉक्टर मीनाक्षी भरद्वाज ने श्री चौबे को अस्पताल के बारे में अवगत कराई और केंद्रीय स्वस्थ मंत्री ने खा की इस कोरोना जैसी बीमारी में सरकार के साथ दे रहे डॉक्टर,नर्स,पेरामेडिकल,सफाईकर्मी,पुलिस कर्मी,सभी सरकारी सेवाओं से जुड़े और निजी रूप से भी लोगो को मदत कर रहे युवा और सभी संस्था को जो इस महामरी में देश के के साथ है उन्हें भी मै दिल से धन्यबाद देता हु !वही उन्होंने कहा की इस कोरोना से हमे डरना नहीं है बलकी इससे हमे लड़ना और बाहर इसे करना है !

