by anish pathak
M V ONLINE BIHARN EWS बक्सर नमामि गंगे परियोजना और नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों के द्वारा इस कोरोना जैसी कठिन परस्थिति और भ्यानक महामारी में इस संस्था के सदस्य श्री सोनू कुमार दिवेदी के अथक प्रयास से जिले के सिमरी प्रखंड स्थित दुल्ल्ह पुर पंचायत के पण्डेपुर गांव में करीब 150 असहाय,बेबस,लचर गरीब मजदूरों को साबुन,मास्क,भोजन की समाग्री और भी जरूरत की समान इनके द्वारा दिया गया!
जब की इस आपदा की घड़ी में इनका साथ निभाने के लिए सिमरी थाना अध्यक्ष श्रीमान जुनैद आलम भी मौजूद रहे और उन्होंने भी कुछ महादलित परिवारों को राशन बितरण किये वही श्री जुनैद आलम का कहना है की इस आपदा की घड़ी में पुलिस हर पल जनता की सेवा में समर्पित रहेगी और हर सम्भव इनकी मदद करेगी चाहे वो भोजन की हो या दावा की या और किसी तरह की समस्या हो उस के लिए हम तैयार है !
जबकि सोनू दिवेदी ने कहा की हमारी टीम के तहत काफी लोगो को मदद की जा रही है और हमारा यह प्रयास है की ऐसी महामारी में कोई गरीब,मजदुर,बेबस,लचर व्यक्ति बिना भोजन के रहे और आज की रात 9 बजे आप अपने घर के सारी लाइट को बंद कर के छत पे या बालकोनी में खड़े होकर एक दिप जरूर जलाये ताकि इस कोरोना जैसी बीमारी से हमारे भारत के लोगो को निजात मिले !




