by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले में हो रहे लॉकडाउन में 18 मार्च से 23 के बिच 81 भारतीय जो बिदेश से लौट आए ! बक्सर जिला के यह आकड़ा विदेश मंत्रालय से प्राप्त हुआ था !जब की इन में से 67 लोगो को प्रसासन के द्वारा इन्हे ढूंढ निकला गया है और शेष अन्य को जिला या अन्य राज्य में चले गए है जबकि इन सभी में से तीस लोगो की जांच रिपोट मिल चुकी है और सभी का रिपोर्ट नगेटिव पाया गया है !बचे हुए बिदेशी नागरिको का रिपोर्ट भी जल्द प्राप्त हो जायेगा !आपको बता दे की बक्सर सदर अस्पताल में 13 बेड को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया ! डुमराव के अस्पताल में 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड निर्माणाधीन है !जिला प्रशासन के द्वारा जिले में लॉक डाउन का अनुपालन बड़ी कड़ी तरिके से और सख्ती से कराया जा रहा है
तो वही जिले में काने की समान वाली दुकान कोई कमी नही है जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में जो गठित टीम है वो समय समय पर खद्यान्न के थोक एवं विक्रेता के दुकानों जांच की जा रही है ! डाउन का करने वालो और बे वजह बाहर घूमने वाले पर सख्त क़ानूनी रही है !


