बक्सर में मिले कोरोना पोजेटिव के दो मरीज ! लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालो पर होगी कड़ी करवाई ! बोले एसपी
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ तबलीगी जमात में सिरकत होने के बाद बक्सर लौटे थे दो जमती जिनमे संक्रमण की पुष्टि की गई है. यह जानकारी जिला अधीक्षक अमन समीर ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, यह दोनों व्यक्ति डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर केस्थाई निवासी है . ये व्यक्ति आसनसोल में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होकर 30 मार्च को बक्सर लौटे थे जिममें इन दोनों में संक्रमण के लक्षण पाने जाने के बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन रखा गया था !. 14 अप्रैल को जांच के लिए इनका सैंपल पटना भेजे गए !. जिसके बाद इन दोनों वेक्तियो में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि पाई गई !. वही डीएम ने बताते हुए कहा की दोनों की उम्र 38 और 67 वर्ष है कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब यह पता लगाया जा रहा है कि, वह जमात से लौटने के बाद किस-किस के संपर्क में आए थे . उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किसी भी तरह के अफवाह को सोशल मीडिया पर चलाए जाने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद नया भोजपुर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ तबलीगी जमात में सिरकत होने के बाद बक्सर लौटे थे दो जमती जिनमे संक्रमण की पुष्टि की गई है. यह जानकारी जिला अधीक्षक अमन समीर ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, यह दोनों व्यक्ति डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर केस्थाई निवासी है . ये व्यक्ति आसनसोल में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होकर 30 मार्च को बक्सर लौटे थे जिममें इन दोनों में संक्रमण के लक्षण पाने जाने के बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन रखा गया था !. 14 अप्रैल को जांच के लिए इनका सैंपल पटना भेजे गए !. जिसके बाद इन दोनों वेक्तियो में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि पाई गई !. वही डीएम ने बताते हुए कहा की दोनों की उम्र 38 और 67 वर्ष है कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब यह पता लगाया जा रहा है कि, वह जमात से लौटने के बाद किस-किस के संपर्क में आए थे . उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किसी भी तरह के अफवाह को सोशल मीडिया पर चलाए जाने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद नया भोजपुर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है !


