निमेज नदी के पास शव मिलने से अस पास के क्षेत्रो में मचा हड़कंप
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखण्ड के निमेज नदी की पास मृतक युवक का शव मिलने पर अस पास के क्षेत्रो में हड़कंप हो गया ! इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुर थाना घटना स्थल पर पहुंच कर के शव को अपने कब्जे में ली उसके बाद इस मामले की छान बिन सुरु कर दी जब की मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं था! इसे देख पुलिस हैरान हो गई ! जब पुलिस इस मामले की तहकीकात की तब मामला कुछ और सामने निकल कर के आया ! काफी मस्कत के बाद मृतक की पहचान हुई बताया जा रहा है की मृतक का नाम पन्ना लाल महतो पुत्र सेठा महतो ये ब्रह्मपुर पश्चिमी टोला का स्थाई निवासी है !तब इसकी सुचना मृतक के घर भेजी गई ! तभी उसकी पत्नी रीता देवी ने बताया की कल से ही उनका तबियत सही नहीं थी बल्कि वो दवा भी लाये थे तभी अचानक रात में सही दवा की जगह गलत दवा खा लेने से उनकी मौत हो गई ! परिवार वाले उन्हें दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी का आवाज सुन कर के शव को नदी के किनारे फेक कर के भाग निकले ! लेकिन अगर शवदाह के लिए ले गए थे तो इन कपड़ो में कियू ! यह सवाल उठ रहा है! वही पुलिस शव को पोस्टमेंटम के लिए भेज दी है ! और जांच में जुटी है !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखण्ड के निमेज नदी की पास मृतक युवक का शव मिलने पर अस पास के क्षेत्रो में हड़कंप हो गया ! इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुर थाना घटना स्थल पर पहुंच कर के शव को अपने कब्जे में ली उसके बाद इस मामले की छान बिन सुरु कर दी जब की मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं था! इसे देख पुलिस हैरान हो गई ! जब पुलिस इस मामले की तहकीकात की तब मामला कुछ और सामने निकल कर के आया ! काफी मस्कत के बाद मृतक की पहचान हुई बताया जा रहा है की मृतक का नाम पन्ना लाल महतो पुत्र सेठा महतो ये ब्रह्मपुर पश्चिमी टोला का स्थाई निवासी है !तब इसकी सुचना मृतक के घर भेजी गई ! तभी उसकी पत्नी रीता देवी ने बताया की कल से ही उनका तबियत सही नहीं थी बल्कि वो दवा भी लाये थे तभी अचानक रात में सही दवा की जगह गलत दवा खा लेने से उनकी मौत हो गई ! परिवार वाले उन्हें दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी का आवाज सुन कर के शव को नदी के किनारे फेक कर के भाग निकले ! लेकिन अगर शवदाह के लिए ले गए थे तो इन कपड़ो में कियू ! यह सवाल उठ रहा है! वही पुलिस शव को पोस्टमेंटम के लिए भेज दी है ! और जांच में जुटी है !

