जिला पदाधिकारी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से सटे सिमा को किया गया पूरी तरह से शील
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर बिहार से सटे सीमावर्तीय राज्य उतर प्रदेश के जिला गाजीपुर में कोरोना वायरस से सक्रमित 5 लोगो की संख्या की सुचना मिलने के पश्चात बक्सर जिला पदाधिकारी ने आदेश कर जिले के सभी सीमावर्ती इलाके जो बिहार से उत्तर प्रदेश के जिले/राज्य मिलाने वाली सङक ,स्थलों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है!जिसमे सील किये गए स्थलों के नाम कुछ इस प्रकार है -राजपुर प्रखण्ड के बशी पुल,दिनारा-धनसोई पथ सिकठी पुल ,के पास,खीरी-मुखराव,पल कौआ खोंच,चौसा प्रखण्ड के डिहरी (नदी क्षेत्र ),जलीलपुर( नदी क्षेत्र ), सिकरौल (नदी क्षेत्र ),रामपुर (नादि क्षेत्र ),बनर पुर ,चौसा,नवानगर के सोनवर्षा भदवर मोड़ (आरा से ), काव नदी पुल ( रोहतास से), सिमरी प्रखण्ड के केशोपुर घाट, नियाजीपुर घाट, गंगौली बांध के पास थाना-रामदास राय के डेरा,वही ब्रह्मपुर प्रखण्ड के बिहार घाट, पीपा पुल थाना नैनीजोर,महराजगंज (आरा से ), चक्की प्रखण्ड के जवही दियर (महाजी टोला )! इन सभी सीमाओं से सबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को चिन्हित पथो को बॉस/बम्बू की सहायता से सील पूरी तरह से शील करने की सुनिश्चित करें !और जरूरत पड़ने पर को-आडिनेटर की प्रतिनियुक्ति भी करेगे !


