बक्सर जिला अधिकारी ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए दिया निर्देश वही नहीं करने वालो पर होगी कड़ी करवाई
BY ANISH PATHAK
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर जिला पदाधिकारी ने लॉक डाउन को कड़ी से अनुपालन करवाने का सख्त निर्देश दिया !तो वही इस लॉक डाउन पर खुद जिला पदाधिकारी जिले के बिभिन्न स्थलों का भर्मण कर लॉक डाउन का निरिक्षण करते रहते है !इसी दौरान कुछ लोग दवाई,खाध के पर चार पहिये/ दो पहिये से बजार में जा कर के घूम रहे है! ऐसी ढीली ढाली रवैये पर रोक लगाने के लिए जिला पदाधिकारी ने वाहनों पर रोक लगा दिया है जब की मरीजों को ले जाने और ले आने के लिए ही वाहनों का उपयोग किया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार ही दो पहिया वाहन का प्रयोग किया जा सकता है और आपातकालीन चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी कार्य से संध्या 06:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक आम जनो को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी !स्थानीय लोगो के निवास स्थान से तीन किलोमीटर की अधिक दुरी दुकानों से समाग्री खरीदने की अनुमति नहीं रहेगी !और पकडे जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी !वही सब्जी के दुकान पर सोशल डिस्टेंसी का पालन नहीं करने वाले लोगो पर कड़ी करवाई की जाएगी !
BY ANISH PATHAK
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर जिला पदाधिकारी ने लॉक डाउन को कड़ी से अनुपालन करवाने का सख्त निर्देश दिया !तो वही इस लॉक डाउन पर खुद जिला पदाधिकारी जिले के बिभिन्न स्थलों का भर्मण कर लॉक डाउन का निरिक्षण करते रहते है !इसी दौरान कुछ लोग दवाई,खाध के पर चार पहिये/ दो पहिये से बजार में जा कर के घूम रहे है! ऐसी ढीली ढाली रवैये पर रोक लगाने के लिए जिला पदाधिकारी ने वाहनों पर रोक लगा दिया है जब की मरीजों को ले जाने और ले आने के लिए ही वाहनों का उपयोग किया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार ही दो पहिया वाहन का प्रयोग किया जा सकता है और आपातकालीन चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी कार्य से संध्या 06:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक आम जनो को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी !स्थानीय लोगो के निवास स्थान से तीन किलोमीटर की अधिक दुरी दुकानों से समाग्री खरीदने की अनुमति नहीं रहेगी !और पकडे जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी !वही सब्जी के दुकान पर सोशल डिस्टेंसी का पालन नहीं करने वाले लोगो पर कड़ी करवाई की जाएगी !

