स्वास्थ्य बिभाग की भूल वस् बढ़ी थी संख्या /जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में नहीं हुवा है इजाफा
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में नहीं हुवा है इजाफा रही संख्या 20 बताया जा रहा है की दो और कोविड संक्रमित व्यक्ति पाए गए जबकि इसकी सुचना स्वास्थ्य बिभाग ने जारी की वही कहा है! ये दो मरीज नया भोजपुर के रहने वाले है ! इस बात को स्वस्थ बिभाग ने पूरी तरह से इंकार कर दिया है !स्वस्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस की जानकरि देते हुए कहा है !की,पूर्व में आसनसोल से आए 2 मरीजों की शनिवार सुबह जांच कराई गई थी !जिनमे वह पॉजिटिव पाय गए थे इसी बात का भूलवश दो नए मरीज दिखते हुए पब्लिश क्र दिया गया था जब की उन्होंने इस अपनी बड़ी गलती को मानते हुए सुधर लेने की बात कही !इसी तरह मरीजों की संख्या बक्सर में घाट कर के 20 हो गई ! वही जिला अधिकारी और पुलिसअध्यक्ष सुबह 7:30 बजे कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हॉटस्पॉट बन चूका नया भोजपुर की गलियों में स्वयं इसकी निगरानी की और लोगो से लॉक डाउन पालन करने की अपिल की !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में नहीं हुवा है इजाफा रही संख्या 20 बताया जा रहा है की दो और कोविड संक्रमित व्यक्ति पाए गए जबकि इसकी सुचना स्वास्थ्य बिभाग ने जारी की वही कहा है! ये दो मरीज नया भोजपुर के रहने वाले है ! इस बात को स्वस्थ बिभाग ने पूरी तरह से इंकार कर दिया है !स्वस्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस की जानकरि देते हुए कहा है !की,पूर्व में आसनसोल से आए 2 मरीजों की शनिवार सुबह जांच कराई गई थी !जिनमे वह पॉजिटिव पाय गए थे इसी बात का भूलवश दो नए मरीज दिखते हुए पब्लिश क्र दिया गया था जब की उन्होंने इस अपनी बड़ी गलती को मानते हुए सुधर लेने की बात कही !इसी तरह मरीजों की संख्या बक्सर में घाट कर के 20 हो गई ! वही जिला अधिकारी और पुलिसअध्यक्ष सुबह 7:30 बजे कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हॉटस्पॉट बन चूका नया भोजपुर की गलियों में स्वयं इसकी निगरानी की और लोगो से लॉक डाउन पालन करने की अपिल की !

