बृद्ध के घर पे चली गोली गांव में बना डर का महौल ( गोपालनगर चकिया )
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आने वाले गोपालनगर चकिया गांव में रात के समय अज्ञात अपराधिओं ने स्थानीय निवासी बशिष्ठ नरायन सिंह के घर अपराधिओं ने तबा तोड़ गोलियों की बरसात कर दी जब की अपराधियों ने दरवाजे और खिड़की को निशाना बनाते हुवे गोलिया दागी घटना बीती रात 9 बजे की है !घर में रहने वाले लोग खाना खा कर के सोने के लिए चले गए तभी अपराध कर्मियों ने घटना का अंजाम दिया !गोलियों की आवाज सुन कर के गृह स्वामी बाहर आए तब तक अपराध कर्मी भागने में कमयाब रहे ! इसकी सुचना लोगो ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी ! अगले सुबह शनिवार को लगभग 9:00 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची वही जी गोलियों के दो खोखे भी बरामद की है! दूसरी तरफ लोगो में डर का माहौल बन गया है! इसकी जानकारी बक्सर एसडीपीओ सतीश कुमार ने दी और कहे की इस घर में एक बृद्ध और उनकी पत्नी रहते है !घटना के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच में पुलिस टीम जुट गई है !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आने वाले गोपालनगर चकिया गांव में रात के समय अज्ञात अपराधिओं ने स्थानीय निवासी बशिष्ठ नरायन सिंह के घर अपराधिओं ने तबा तोड़ गोलियों की बरसात कर दी जब की अपराधियों ने दरवाजे और खिड़की को निशाना बनाते हुवे गोलिया दागी घटना बीती रात 9 बजे की है !घर में रहने वाले लोग खाना खा कर के सोने के लिए चले गए तभी अपराध कर्मियों ने घटना का अंजाम दिया !गोलियों की आवाज सुन कर के गृह स्वामी बाहर आए तब तक अपराध कर्मी भागने में कमयाब रहे ! इसकी सुचना लोगो ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी ! अगले सुबह शनिवार को लगभग 9:00 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची वही जी गोलियों के दो खोखे भी बरामद की है! दूसरी तरफ लोगो में डर का माहौल बन गया है! इसकी जानकारी बक्सर एसडीपीओ सतीश कुमार ने दी और कहे की इस घर में एक बृद्ध और उनकी पत्नी रहते है !घटना के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच में पुलिस टीम जुट गई है !

