m v online Bihar news बक्सर कोरोना वायरस सक्रमण को देखते हुवे पुरे भारत में लॉकडाउन के कारण बहुत ऐसे यात्री रिक्से वाले ,मजदुर ,गरीब,असहाय जो बक्सर जिले में कहि फसे हुवे है उनको रहने और खाने के लिए जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा कुल नौ जगहों परव्यवस्था की गई है | बक्सर जिले में कृतपुरा धर्मशाला. एमo सी o कालेज चौसा।, बिहार पब्लिक स्कूल बक्सर ,मध्य विद्यालय रामपुर चौसा ,माधविद्याल जलहरा (राजपुर ) वही डुमराव अनुमंडल में राज हाई स्कूल डुमराव ,मध्यविद्यालय बड़की नैनीजोर ब्रह्मपुर, मध्यविद्यालय जवही दियर चक्की,उच्च विद्यालय गंगौली सिमरी में समुदायिक किचेन के माध्यम से लोग को खाना खिलाया जा रहा है
जबकि अब तक 611 व्यक्तियो को खाना खिलाया जा चूका है वहीं लॉकडाउन की अवधि में सामग्री लाने के लिए या वाहन के लिए आप ऑनलाइन पास बनवाने के लिए वाट्सएप नंबर पर जुड़ सकते है 9470803831 जारी किया गया है राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को उनके घर तक सकुशल पहुंचने के लिए निःशुल्क सैनिटाइज बसों की व्यवस्था की गई है अभी तक 1506 व्यक्तियों को उनके घरो में क्वारंटीन में रखा गया है जबकि चक्ष ऐप्प के जरिये क्वारेंटीन व्यक्तियों के ऊपर उनके मोबाईल नंबर के जरिये निगरानी की जा रही है


