ब्रह्मपुर विधानसभा में आज होगा NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, 2025 चुनाव का होगा शंखनाद
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर, 11 सितम्बर 2025: बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आज (NDA) का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन को आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे और कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति तथा संगठन को मजबूत करने का संदेश देंगे।
स्थानीय स्तर पर सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री धीरज पाठक बक्सर ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल संगठनात्मक एकता को मजबूत करेगा बल्कि 2025 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जोश और ऊर्जा से भरने का काम करेगा। वहीं, विपक्ष भी इस सम्मेलन पर नजर बनाए हुए है।
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाला यह सम्मेलन आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मी को और तेज करेगा और इसे एनडीए के चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल
दिनांक--- 11 सितंबर ( बृहस्पतिवार)
स्थान --- उच्च विद्यालय, ब्रह्मपुर का मैदान
समय --- 10.30 am।