anish .: BJP NEWS "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

BJP NEWS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
BJP NEWS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

ब्रह्मपुर विधानसभा में आज होगा NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, 2025 चुनाव का होगा शंखनाद

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर, 11 सितम्बर 2025: बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आज (NDA) का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन को आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे और कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति तथा संगठन को मजबूत करने का संदेश देंगे।

स्थानीय स्तर पर सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री धीरज पाठक बक्सर ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल संगठनात्मक एकता को मजबूत करेगा बल्कि 2025 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जोश और ऊर्जा से भरने का काम करेगा। वहीं, विपक्ष भी इस सम्मेलन पर नजर बनाए हुए है।

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाला यह सम्मेलन आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मी को और तेज करेगा और इसे एनडीए के चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। 

कार्यक्रम स्थल 

दिनांक--- 11 सितंबर ( बृहस्पतिवार)

स्थान --- उच्च विद्यालय, ब्रह्मपुर का मैदान 

समय --- 10.30 am।

ब्रह्मपुर विधानसभा में आज होगा NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, 2025 चुनाव का होगा शंखनाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ पर अभद्र बोलने वाले के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन जाने हुआ कहां

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर/डुमरांव /बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के द्वारा वोट अधिकार यात्रा निकाला जा रहा है. लेकिन इसी विच वोट अधिकार यात्रा के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ के बारे में अपशब्द बोला गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद मोदी समर्थक और बीजेपी के कार्यकताओं एवं नेताओं में गुस्सा व्याप्त देखा जा रहा है.


कांग्रेस-राजद के मंच से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी पर अभद्र टिप्पणी सिर्फ राजनीति की गिरावट नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति के सर्वोच्च सम्मान पर प्रत्यक्ष प्रहार है।और यह सब उन पार्टियों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में हुआ, जो खुद को लोकतंत्र का ठेकेदार और समाज का ठेकेदार बताते हैं। यह घटना न केवल प्रधानमंत्री जी का, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का घोर अपमान है।

 इस अवसर पर युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने कहा की पहले बिहार का अपमान, और अब प्रधानमंत्री जी की माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग... यह कांग्रेस और राजद के मानसिक दिवालियेपन और शून्यता को दर्शाता है। बिहार की जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है, आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।


पुतला दहन कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता रहे मौजूद 

 “माँ का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान!”

“महागठबंधन शर्म करो, बिहार छोड़कर भागो!”

 “बिहार की धरती पर नहीं चलेगा, माँ का अपमान करने वाला!”

इस दौरान अभिषेक रंजन ने कहा की यह पुतला दहन साबित करता है कि बिहार की जनता अब इस तथाकथित महागठबंधन की घटिया और नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है। वही मुखिया कुशवाहा ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को बिहार की धरती से हमेशा के लिए उखाड़ फेंकना है।इस दौरान भाजपा नेता शक्ति राय धनंजय सिंह युवा नेता संटू मित्रा शुभम सिन्हा राहुल सूर्यवंशी शेर बहादुर उर्फ शेरू सिंह ने सभा को संबोधित किया मौके पर शुभम सिंह अजय राय सांभा कुशवाहा अंकुर कुमार शुभम राय पिकी पाठक प्रमिला पांडे गोपाल प्रसाद अमित कुमार शिवजी शर्मा राजा यादव कपिल मुनि उपाध्याय रिंकू गुप्ता श्रीकांत ओझा सहित कई युवा मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ पर अभद्र बोलने वाले के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन जाने हुआ कहां

बक्सर में भी BJP ने मनाया पाकिस्तान पर अटैक का जश्न


BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR/बक्सर :- 7 मई के सुनसान रात को भारतीय सेना के जवानों ने "ऑपरेशन सिंदूर" के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी ।भारत सरकार के इस कार्रवाई से, इस बदले से हर हिंदुस्तानी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।



दिया गया धन्यवाद 

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर के ओजस्वी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भवन के नेतृत्व में बक्सर के वीर कुंवर सिंह चौक पर भारत सरकार और सेना के वीरों की शौर्य को सलाम करने के लिए एक सभा की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, तीनों सेना के वीरों और गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का अभिवादन और अभिनन्दन किया।अपने वक्तव्य के दौरान एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों पर हुए अत्याचार का बदला लेना शुरू कर दिया है। कुकृत्य करने वाले पाकिस्तान की किसी कोने में छिपे रहेंगे भारत की सेना छोड़ने वाली नहीं है। ऐसे प्रधानमंत्री ऐसे रक्षा मंत्री और ऐसे गृह मंत्री को देश की जनता धन्यवाद दे रही है। 


भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन  ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी दी की भारत के जिन महिलाओं का पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा सिंदूर पोंछा गया है, भारत के प्रधानमंत्री इस सिंदूर ऑपरेशन के जरिए पहलगाम में मारे गए अपने निर्दोष लोगों का बदला लेना शुरू कर दिया है। ऐसे जवांज सेना के जवानों और प्रधानमंत्री को भारत की जनता दिल से धन्यवाद दे रही है। उपस्थित जनसमूह द्वारा


मोदी है तो मुमकिन है

भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद का गगन भेदी नारा लगाया जिससे पाकिस्तान की जड़ें हिल गई। और हमे गर्व है कि हमे ऐसे प्रधानमंत्री मिले है जो आतंकबाद को जाड़ से खत्म करने की ठान ली है. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम ज्योति भगत, संध्या पाण्डेय, पूनम रविदास,चंदा पाण्डेय,उषा दुबे,बबीता तिवारी, दुर्गावती चतुर्वेदी,कंचन जयसवाल,हनी जयसवाल,प्रमीला पाण्डेय,वर्षा पाण्डेय, डाक्टर जी.कुमारी, अनिल पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, धनंजय राय, राजेश सिन्हा,सतीश त्रिपाठी,सतीष दुबे,सुमन श्रीवास्तव,सौरभ तिवारी, जयप्रकाश राय, दीपक पांडेय,भरत प्रधान,अमर जयसवाल, ज्वाला सैनी,अजय वर्मा,अमरेन्द्र पाण्डेय, भास्कर सिंह, हेमंत कुंवर, अविनाश पाण्डेय,मयंक राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बक्सर में भी BJP ने मनाया पाकिस्तान पर अटैक का जश्न

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/