anish .: बिहार पुलिस "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

बिहार पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहार पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 29 वाहनों पर कुल ₹1,40,000 का चालान किया

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHARNEWS

बक्सर, 15 जुलाई 2025: जिले के रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के जरिए एकदिवसीय दो पहिया और चार पहिया वाहन जांच चलाया। इस अभियान के दौरान सड़क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार, वैध दस्तावेज़ और अन्य यातायात नियमों की जांचा की गई। और वाहन स्वामी से गाड़ी का दस्तावेज माँगा गया जिनका दस्तावेज सही और पूर्ण था उन्हें छोड़ दिया गया,जबकि जिनका ना तो दस्तावेज था और ना ही हेल्मेट तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुहिम में कुल 29 वाहनों जिसमें मोटरसाइकिल, कार, ऑटो–रिक्शा शामिल है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ₹1,40,000 के जुर्माने के साथ चालान किया गया।यह राशि एक दिन जुर्माना कर रूप में वसूली गई है.

विशेष अभियान के मुख्य तथ्य:

29 वाहन– जिनमें बिना नंबर, बिना फिटनेस, विगत चालान, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहने जाने जैसे मामलों में पकड़े गए।

कुल ₹1,40,000 का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान 5 वाहन अस्थायी तौर पर जब्त किए गए, जिन्हें आगे की जांच की जा रही है.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, नागरिकों से गाड़ी का दस्तावेज और हेल्मेट के साथ सीट बेल्ट लगा कर यात्रा करने का आग्रह किया

डेरा थाना प्रभारी संजीत शर्मा ने कहा, “यातायात नियमों का पालन सभी का जिम्मा है। ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि रोड सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और हादसों की संख्या कम हो।” उन्होंने आगे बताया कि ज़्यादा अव्यवस्था वाले इलाकों पर कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं वाहन मालिकों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

बक्सर का ये थाना वाहन जांच के दौरान एक दिन में वसूला 140000 रुपये का जुर्माना

गंगा नदी में मिला अज्ञात शव, इलाके में मची खलबली – उत्तर प्रदेश और बिहार की पुलिस कर रही पहचान की कोशिश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर : जिले के सीमावर्ती इलाके में गंगा नदी से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की स्थिति अत्यंत क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है, जिसके चलते बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुट गई है।


किसने देखा पहले 

स्थानीय मछुआरों ने सबसे पहले शव को जनेश्वर मिश्र सेतु के नीचे गंगा के किनारे उतराते हुए देखा और तुरंत इसकी जानकारी थाना दुबहड़ जनपद बलिया की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जानकारी देते हुए दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र सेतु के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाम पता अज्ञात उम्र लगभग 25-26 वर्ष बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान एक जोड़ी ब्लैक कलर की चप्पल, एक रेड कलर प्लास्टिक की चुनौटी, एक ब्लूटूथ प्राप्त हुआ है। आस पास के लोगों को मृतक के शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है किंतु अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस पहचान करने तक के लिए भेजा गया है. 


पहचान में जुटी दो राज्यों की पुलिस 

गंभीर बात यह है कि शव उस इलाके में मिला है जो बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। इसी कारण मामला दोनों राज्यों की पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस को शव के शरीर पर कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है।


मिली जानकारी 

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी मोतीलाल कुमार ने बताया कि बगल के ज़िलों में भी जांच शुरू कर दी गई है और शव की पहचान को लेकर स्थानीय थाना राम दास राय डेरा के थानाध्यक्ष शुभम कुमार से समन्वय किया गया और घटना की जानकारी दी गई. पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने परिवार या पहचान वाले की गुमशुदगी की जानकारी देना चाहता है, तो वह स्थानीय थाने से संपर्क कर सकता है।


युवक की हुलिया 

हुलिया- गोल चेहरा, बाल घुंघराले, दोहरी मजबूत जिस्म, आंख, नाक, कान, कद औसत उम्र लगभग 25-26 वर्ष, हाईट लगभग 5 फीट पहनावा - मेहरून कलर हाफ टी शर्ट, सफेद हाफ बनियान, ब्लैक लोअर, गले में काला धागा मोती युक्त, गले से कमर तक जनेऊ की तरह धागा, लक्स कोजी की आसमानी कलर की हाफ अंडरवियर पहना हुआ है।

गंगा नदी में मिला अज्ञात शव, इलाके में मची खलबली – उत्तर प्रदेश और बिहार की पुलिस कर रही पहचान की कोशिश

कैसे पकड़े गए शराब तस्कर इतने महगे गाड़ी के साथ

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर:- शराब यह शब्द सुनते सुनते आप भी तंग हो गए होंगे की बिहार मे बंद है फिर भी मिल जाता है. लेकिन काबिले तारीफ है बिहार पुलिस के जवान जो आपनी जान जोखिम में डाल के कभी तस्कर को पकड़ लेते है. तो कभी शराब के साथ वाहन और तस्कर दोनों को ऐसा ही हुआ जब नया भोजपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक एक चार पहिया वाहन में जवहीं उत्तर प्रदेश से शराब लेकर पटना जा रहे है जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने नेतृत्व में पुलिस इन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर ली।

कहा के है तस्कर 

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब तस्कर जिसका नाम आजाद पिता उस्मान जो रमना रोड पटना का तथा प्रदीप कुमार पिता दयानंद बहादुर जो बाजार समिति रोड पटना का रहने वाले है इनके पास से कुल 14 पेटी यानी 672 पीस शराब के साथ एक चार पहिया वाहन बरामद हुई है।

कैसे पकड़े गए शराब तस्कर इतने महगे गाड़ी के साथ

बिना नंबर प्लेट की गाड़ी दौड़ारही पुलिस, आम लोग चलाएं तो जुर्माना

* बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रही है ब्रह्मपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक की गाड़ी

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- पुलिस से दूर रहना हमेशा बेहतर होता है, लेकिन आजकल पुलिस की गाड़ियों से भी काफी बचकर रहने की जरूरत है। खुदा न खास्ता आप अगर पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गए तो न क्लेम मिलेगा, न कोई मुआवजा। जी हाँ यह बात इस लिए कहीं जा रही है कि बक्सर जिले के ब्रह्मपुर अंचल में पुलिस निरीक्षक की गाड़ी बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ती हुई देखी गई है। इस घटना ने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि बिना नंबर प्लेट की गाड़ी सड़क पर चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकता है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस निरीक्षक की इस गाड़ी को कई बार इलाके में बिना नंबर प्लेट के घूमते हुए देखा गया है। जब लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जो पुलिस आम जनता को कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी निभाती है, वही अगर नियमों का उल्लंघन करे तो इससे समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

कहते है एसपी 

इस मामले में जब स्थानीय पत्रकारों ने बक्सर एसपी  शुभम आर्य से पूछा तो उन्होनें कहा कि पुलिस के किसी भी वाहन को बिना नंबर प्लेट के सड़क पर चलाना कानूनन गलत है। मामले की जांच की जाएगी, और यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित अधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी। तथा इस प्रकर की कोई बात हो तो आप हमे अवगत करा सकते है !

आम लोगों से वसूल रही जुर्माना 

पुलिस हर दिन वाहन चेकिंग कर नियमों की अनदेखी करने वालों से 500 से लेकर 5000 रुपए तक जुर्माना वसूल करती है। वाहन चालक से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस, हेलमेट, नंबर प्लेट आदि पर जुर्माना लिया जाता है। लेकिन ब्रह्मपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक की गाड़ी ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर बिना किसी रोक-टोक के दौड़ रही है।

यह घटना स्थानीय प्रशासन और पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लगा रही है। एक तरफ पुलिस आम जनता को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत देती है, वहीं दूसरी तरफ खुद कानून का उल्लंघन करती दिख रही है।

बिना नंबर प्लेट की गाड़ी दौड़ारही पुलिस, आम लोग चलाएं तो जुर्माना

DIG राजीव मिश्रा का सख्त फरमान, ड्यूटी के दौरान मोबाइल उपयोग पर होगी कार्रवाई पढ़े खबर 


BY ADMIN 
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :
- बिहार पुलिस में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए डीआईजी राजीव मिश्रा ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। डीआईजी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह निर्देश जिले के पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने और ड्यूटी के दौरान होने वाली लापरवाही को रोकने के उद्देश्य से जारी किया गया है। डीआईजी ने कहा कि पुलिस का प्राथमिक कार्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराधों पर नियंत्रण पाना है। लेकिन कई बार देखा गया है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं, जिससे उनकी सतर्कता प्रभावित होती है।


DIG ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

राजीव मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न हो। उन्होंने कहा, "अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय मोबाइल का उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।"


पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों पर जोर

डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मी समाज के संरक्षक हैं, और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न केवल उनकी कार्यक्षमता को प्रभावित करता है, बल्कि जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर भी सवाल खड़े करता है।


जिला पुलिस में बदलाव की उम्मीद

डीआईजी के इस सख्त निर्देश के बाद बक्सर और अन्य जिलों में पुलिसकर्मियों के व्यवहार में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे पुलिसकर्मी अधिक सतर्क और जिम्मेदार होंगे।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

जिले के पुलिस अधीक्षक ने डीआईजी के आदेश को जरूरी बताया और कहा कि इससे पुलिसकर्मियों में अनुशासन बढ़ेगा। उन्होंने कहा, "हम डीआईजी के निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी सतर्क रहें।"

यह कदम बिहार पुलिस के कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने और जनता के विश्वास को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। डीआईजी के इस फैसले को न केवल पुलिस बल बल्कि आम जनता द्वारा भी सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।

DIG राजीव मिश्रा का सख्त फरमान, ड्यूटी के दौरान मोबाइल उपयोग पर होगी कार्रवाई पढ़े खबर

फिर एक बार बक्सर के हुआ पुलिस पदाधिकारी की फेरबदल पढ़े खबर

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- फिर एक बार बक्सर के कई पुलिस पदाधिकारी की फेरबदल हुई है जहा जिले के पुलिस कप्तान (SP ) शुभम आर्य ने जिले के छह थानों में पदस्थापित एसआई को थाने के अपर थानाध्यक्ष व महिला हेल्प डेस्क पर पदस्थापित करने का निर्देश जारी किया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में चर्चा जोर शोर पर चलने लगा. 

किनको कहा औरकौनसा पद मिला

जिसमे साइबर थाना में तैनात पु नि सौरव कुमार, मुफस्सिल थाना में पु.अ.नि. मो हमीद, ब्रह्मपुर थाना में पु.अ.नि. रिकेश कुमार सिंह, मुरार थाना में पु.अ.नि. मुकेश कुमार व वासुदेवा थाना में पु.अ.नि. राम प्रकाश आर्य को अपर थानाध्यक्ष की कमान दी गई। वही, नावानगर में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात पु.अ.नि. रोजी कुमारी अतरिक्त प्रभार में महिला हेल्प डेस्क की भी कमान सौंपी गई है। 


हालाकि सभी थानों में पदस्थापित एसआई को जल्द ही अपने नए पद को सम्भालने का निर्देश दिया गया है। हालाकि बक्सर की पुलिसिया व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी के द्वारा यह कदम उठाया गया है 

फिर एक बार बक्सर के हुआ पुलिस पदाधिकारी की फेरबदल पढ़े खबर

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/