anish घूसखोर मुखिया के खिलाफ 24 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का जिला पदाधिकारी ने सिमरी BDO को दिए निर्देशद - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

घूसखोर मुखिया के खिलाफ 24 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का जिला पदाधिकारी ने सिमरी BDO को दिए निर्देशद


BY ADMIN 

M V BIHAR LAND 

बक्सर : सिमरी प्रखंड में घूसखोरी के आरोपों मे पिछले महीनो से घिरे काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी के खिलाफ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सख्त कदम उठाते हुए 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को लिखित दस्तावेज के जारीए किया गया है।


था मामला ये 

घटना की जानकारी के अनुसार, मुखिया पर पंचायत के ही उषा देवी से प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सरकारी कार्य में घूस लेने का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके जांचोंप्रांत जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। सिमरी BDO को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर मुखिया के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की जाए 


कहते है जिलाधिकारी 

जिला पदाधिकारी ने कहा, "भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई जनप्रतिनिधि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करता है या जनता के हक को छीनने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस मामले में किसी और अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि के बक्सर जिला पदाधिकारी के द्वारा मुखिया और लाभों के बीच जो वीडियो वायरल हुई थी उसके संबंध में करवाई करते हुए मुखिया के ऊपर फिर करने का आदेश दे दिया गया है फिलहाल अब देखना होगा कि सिमरी BDO कितनी जल्दी इस आदेश का पालन करते हैं और मुखिया के खिलाफ कार्रवाई होती है।

घूसखोर मुखिया के खिलाफ 24 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का जिला पदाधिकारी ने सिमरी BDO को दिए निर्देशद

घूसखोर मुखिया के खिलाफ 24 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का जिला पदाधिकारी ने सिमरी BDO को दिए निर्देशद


BY ADMIN 

M V BIHAR LAND 

बक्सर : सिमरी प्रखंड में घूसखोरी के आरोपों मे पिछले महीनो से घिरे काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी के खिलाफ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सख्त कदम उठाते हुए 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को लिखित दस्तावेज के जारीए किया गया है।


था मामला ये 

घटना की जानकारी के अनुसार, मुखिया पर पंचायत के ही उषा देवी से प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सरकारी कार्य में घूस लेने का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके जांचोंप्रांत जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। सिमरी BDO को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर मुखिया के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की जाए 


कहते है जिलाधिकारी 

जिला पदाधिकारी ने कहा, "भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई जनप्रतिनिधि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करता है या जनता के हक को छीनने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस मामले में किसी और अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि के बक्सर जिला पदाधिकारी के द्वारा मुखिया और लाभों के बीच जो वीडियो वायरल हुई थी उसके संबंध में करवाई करते हुए मुखिया के ऊपर फिर करने का आदेश दे दिया गया है फिलहाल अब देखना होगा कि सिमरी BDO कितनी जल्दी इस आदेश का पालन करते हैं और मुखिया के खिलाफ कार्रवाई होती है।