anish घोड़ा ऊंट के साथ निकाला भव्य कलश यात्रा - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

घोड़ा ऊंट के साथ निकाला भव्य कलश यात्रा

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/ सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर में वीर बालक संघ सरस्वती पूजा समिति के द्वारा अपना 50 वा वर्षगांठ मनाया जा रहा है इस क्रम में समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कराया जा रहा है.


जिसकी शुरुआत 9 फरवरी 2024 को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू की गई। बताते चले कि इस कलश यात्रा में क्षेत्र के तमाम सनातन प्रेमी और भक्तगण मौजूद रहे।

यह कलश यात्रा गाजा-बाजा,घोड़ा-हाथी और ऊंट के साथ वीर बालक संग पूजा समिति के पंडाल से निकाली और नियाज़ीपुर बाजार होते हुए गांव को घूम करके केशवपुर गंगा घाट तक पहुंची। बताते चले की 9 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक यह

श्रीमद् भागवत कथा का रसपान दोपहर 1:00 से शाम 5:00 तक पूज्य श्री नीलमणि जी महाराज जो काशी विद्यापीठ प्राचार्य एवं शास्त्रार्थ महारथी के मुखर बिंदु से सुनने को मिलेगा।

वही इस कथा में पूज्य श्री नागा बाबा जी महाराज एवं बटुकनाथ दुबे तथा मुख्य पंडित बबलू द्विवेदी रहेंगे। वही इस कलश यात्रा में राजेश सहनी,अनील ठाकुर,मुन्ना साहनी,उपेंद्र साहनी,Jp राणा ,बलराम साहू , समिति के अध्यक्ष विंधचल जी साह,

कोषाध्यक्ष भरत जी साह,गणेश जी ठाकुर,पवन सर,आशुतोष पाठक, छोटू पाठक,शिव जी साहनी,संजय पासवान,मोहनी साह,राजकुमार ठाकुर,सचिव-मंटू गोंड,पंकज पासवान, सोकन पाठक के साथ-साथ सभी नियाज़ीपुर के सामान्य जनता मौजूद थी.

घोड़ा ऊंट के साथ निकाला भव्य कलश यात्रा

घोड़ा ऊंट के साथ निकाला भव्य कलश यात्रा

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/ सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर में वीर बालक संघ सरस्वती पूजा समिति के द्वारा अपना 50 वा वर्षगांठ मनाया जा रहा है इस क्रम में समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कराया जा रहा है.


जिसकी शुरुआत 9 फरवरी 2024 को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू की गई। बताते चले कि इस कलश यात्रा में क्षेत्र के तमाम सनातन प्रेमी और भक्तगण मौजूद रहे।

यह कलश यात्रा गाजा-बाजा,घोड़ा-हाथी और ऊंट के साथ वीर बालक संग पूजा समिति के पंडाल से निकाली और नियाज़ीपुर बाजार होते हुए गांव को घूम करके केशवपुर गंगा घाट तक पहुंची। बताते चले की 9 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक यह

श्रीमद् भागवत कथा का रसपान दोपहर 1:00 से शाम 5:00 तक पूज्य श्री नीलमणि जी महाराज जो काशी विद्यापीठ प्राचार्य एवं शास्त्रार्थ महारथी के मुखर बिंदु से सुनने को मिलेगा।

वही इस कथा में पूज्य श्री नागा बाबा जी महाराज एवं बटुकनाथ दुबे तथा मुख्य पंडित बबलू द्विवेदी रहेंगे। वही इस कलश यात्रा में राजेश सहनी,अनील ठाकुर,मुन्ना साहनी,उपेंद्र साहनी,Jp राणा ,बलराम साहू , समिति के अध्यक्ष विंधचल जी साह,

कोषाध्यक्ष भरत जी साह,गणेश जी ठाकुर,पवन सर,आशुतोष पाठक, छोटू पाठक,शिव जी साहनी,संजय पासवान,मोहनी साह,राजकुमार ठाकुर,सचिव-मंटू गोंड,पंकज पासवान, सोकन पाठक के साथ-साथ सभी नियाज़ीपुर के सामान्य जनता मौजूद थी.