SDO ने नवनिर्वाचित BDC को पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ
BY ADMIN
M V ONLINEBIHARNEWS/बक्सर: सिमरी प्रखंड के केशोपुर पंचायत में बीते दिन पहले हुए पंचायत उपचुनाव जिसमें उपेंद्र मिश्रा उर्फ (डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा) जिन्हें आज प्रखंड सभा कक्ष में SDO कुमार पंकज के द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित BDC सदस्य ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा, "मैं इस पद को ईमानदारी से, समर्पिति से और सकारात्मक दृष्टिकोण से संभालूंगा। नगर के लोगों के हित में काम करते हुए मैं अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करूंगा और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।"
पदाधिकारी ने इस अवसर पर एक संबोधन में कहा, "यह नवनिर्वाचित BDC सदस्य नए ऊर्जा और उत्साह के साथ नगर की सेवा करेंगे। हम सभी उन्हें सफलता की शुभकामनाएँ देते हैं और उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता की कामना करते हैं।"
यह समर्थन समारोह नए BDC सदस्य को उनके कार्य की शुरुआत पर आत्मसमर्पण और समर्थन का संकेत है, जिससे वे अपने प्रदर्शन में नई ऊर्जा और उत्साह से कार्य कर सकें। वहीं इनके समर्थ को मैं काफी खुशी देखने को मिला बाहर निकलते ही फूल वाले से जोरदार स्वागत किया गया।