बक्सर में बड़े पैमाने पर हुआ पुलिस पदाधिकारी का तबादला देखें पूरी लिस्ट
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बडी खबर बक्सर से आ रही है जहां विधि व्यवस्था को मजबूत और सक्रिय बनाने को लेकर एसपी मनीष कुमार के द्वारा कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। लेकिन कुछ लोगो को वर्तमान थाना में ही अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार 8पुलिस अवर निरीक्षक को एक थाने से दूसरे थाने मे स्थानांतरण किया गया है ।
बताते चले आपको की पुलिस निरीक्षक विंदेश्वर राम को डुमरांव थाना से अब पुलिस लाइन भेज गया है, वही महिला थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक चुनमुन कुमारी को बासुदेवा ओ पी प्रभारी तथा पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार को बक्सर नगर थाना से नया भोजपुर ओ पी प्रभारी बनया गया है,जबकी फिरोज आलम को अपर थानाध्यक्ष मुरार से अब थानाध्यक्ष नैनीजोर के रूप मे बनया गया है। अमरेश कुमार को पुलिस लाइन से अपर थानाध्यक्ष मुरार का पदभार मिला है। लेकिन संजय विकास त्रिपाठी को नगर थाना में ही अपर थानाध्यक्ष का पद दिया गया है, हरेश कुमार कुमार को मुफ्फसिल थाना में ही अपर थानाध्यक्ष और महिला थाना में तैनात सुजाता कुमारी को अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है।
लेकिन बक्सर एसपी मनीष कुमार के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थापना पर नियुक्ती दे। इसके पहले 24 सितंबर को प्रमोशन के साथ ही 17 इंस्पेक्टर को तबादला किया गया था। अपराध कानून पर नियंत्रण करने के लिए इन सभी पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है।