anish जाति आधारित गणना पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ये कहा - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


जाति आधारित गणना पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ये कहा


BY AMIT KUMAR 

M V ONLINE BIHAR NEWS/पटना :- पिछड़े जातियों की संख्या सबसे अधिक है इसपर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि सरकार पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए पहले से कई योजनाएं चल रही है और आगे भी उनके अधिकारो और उत्थान के लिए लगातार योजनाएं चलते रहेगी


लालन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की जितनी तारीफ की उतनी कम है,केंद्र सरकार और बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी इसे रोकने के लिए लेकिन महागठबंधन की सरकार ने इस सर्वे को पूरा किया और रिपोर्ट भी सार्वजानिक किया


सुशील मोदी छपास रोग से ग्रसित हैं, वो अब बोल रहे हैं कि हम लोगों की पहल से ये गणना पूरा हुआ माननीय मुख्यमंत्री और कई नेता प्रधानमंत्री गृहमंत्री से मिले थे गणना करवाने के लिए लेकिन ये बीजेपी वालों ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद बिहार सरकार ने जाती आधारित गणना कारवाई

देश की मांग है जातीय गणना ,सभी राज्यों में ये गणना करानी चाहिए

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने महिला आरक्षण बिल को ढोंग बटाया और कहा कि जब सरकार को महिला आरक्षण 10 साल के बाद लागू करना था तो फिर पार्लियामेंट में इवेंट मैनेज करने की क्या जरूरत थी उन्होंने प्रधानमंत्री को इवेंट मैनेजर बताया


कई पत्रकारो पर रेड की खबर पर ललन सिंह ने कहा कि मीडिया के जो हेड है वो लोग गृहमंत्री के ग्रीप में है, जो मीडिया बीजेपी की आलोचना करेगा उनके यहां पर एजेंसी का छापा मनवाया जाता है.


पार्टी की टूट पर सुशील मोदी पर तंज करते हुए कहा कि "बिल्ली के भागे शिकहर नहीं टूटता है" सुशील मोदी जी अपना पीठ थपथपाएं और इंतजार करें कि केंद्र सरकार उन्हें इसका इनाम कब देती है

जाति आधारित गणना पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ये कहा

जाति आधारित गणना पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ये कहा


BY AMIT KUMAR 

M V ONLINE BIHAR NEWS/पटना :- पिछड़े जातियों की संख्या सबसे अधिक है इसपर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि सरकार पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए पहले से कई योजनाएं चल रही है और आगे भी उनके अधिकारो और उत्थान के लिए लगातार योजनाएं चलते रहेगी


लालन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की जितनी तारीफ की उतनी कम है,केंद्र सरकार और बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी इसे रोकने के लिए लेकिन महागठबंधन की सरकार ने इस सर्वे को पूरा किया और रिपोर्ट भी सार्वजानिक किया


सुशील मोदी छपास रोग से ग्रसित हैं, वो अब बोल रहे हैं कि हम लोगों की पहल से ये गणना पूरा हुआ माननीय मुख्यमंत्री और कई नेता प्रधानमंत्री गृहमंत्री से मिले थे गणना करवाने के लिए लेकिन ये बीजेपी वालों ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद बिहार सरकार ने जाती आधारित गणना कारवाई

देश की मांग है जातीय गणना ,सभी राज्यों में ये गणना करानी चाहिए

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने महिला आरक्षण बिल को ढोंग बटाया और कहा कि जब सरकार को महिला आरक्षण 10 साल के बाद लागू करना था तो फिर पार्लियामेंट में इवेंट मैनेज करने की क्या जरूरत थी उन्होंने प्रधानमंत्री को इवेंट मैनेजर बताया


कई पत्रकारो पर रेड की खबर पर ललन सिंह ने कहा कि मीडिया के जो हेड है वो लोग गृहमंत्री के ग्रीप में है, जो मीडिया बीजेपी की आलोचना करेगा उनके यहां पर एजेंसी का छापा मनवाया जाता है.


पार्टी की टूट पर सुशील मोदी पर तंज करते हुए कहा कि "बिल्ली के भागे शिकहर नहीं टूटता है" सुशील मोदी जी अपना पीठ थपथपाएं और इंतजार करें कि केंद्र सरकार उन्हें इसका इनाम कब देती है