विजय चौधरी ने कहा कि इस रवैया से सभी पार्टिया हो जाएगी NDA से अलग
BY AMIT KUMAR
M V ONLINE BIHAR NEWS:- पटना/एनडीए गठबंधन से AIDMK ने खुद को बाहर कर लिया है इस पर जदयू नेता व संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि जितनी भी सही सोच समझ वाली पाटियां हैं वह एनडीए से अलग हो बीजेपी का साथ छोड़ देगी और जो भी सही नेता है जो देश की स्थिति और हालात को समझता है कि भाजपा सिर्फ नारेबाजी और हवा बाजी करने वाली पार्टी है...
जदयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि जितना काम हम लोग बिहार में कर रहे हैं जिसका सीधा लाभ बिहार की जनता को पहुंच रहा है वैसा काम केंद्र सरकार नहीं कर रहीं है. इंडिया गठबंधन के कुणबा बडाए जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि अभी ही जितनी पाटियां इंडिया गठबंधन में है वह भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए सक्षम है और अगर अधिक पाटियां हमसे जुड़ती है तो उनका स्वागत है...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से तीन केंद्रीय मंत्री व 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिए जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि अभी तो सिर्फ केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री और सांसद ही टिकट ले रहे हैं आने वाले समय में अब देखिएगा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे और अपना ही फुल अपने ऊपर बरसाएंगे लेकिन अंत का रिजल्ट इन्हें बाहर जाना ही होगा..