anish नियाज़ीपुर के मुखिया बना कौन किसको कितना मिला मत देखें पूरी लिस्ट - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

नियाज़ीपुर के मुखिया बना कौन किसको कितना मिला मत देखें पूरी लिस्ट


BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बिहार पंचायत उपचुनाव के तहत बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर में मुखिया पद के लिए हो रहे चुनाव जिसकी मतगणना 27 मई को हुआ जिसमें कुल 7 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमाएं हुए थे लेकिन जनता के द्वारा जो मत मिला है वह इस प्रकार है


नेहा कुमारी 1922 प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पुतुल देवी 1323 तथा तृतीय स्थान पर अनीता देवी 1278 चौथे स्थान पर इंदु देवी 391 पांचवें स्थान पर सरिता देवी 240 छठे स्थान पर उषा देवी 83 तथा सातवें नंबर पर उर्मिला देवी 68 मत मिला है। पता तो चले कि कूल 4 राउंड गिनती हुई जिसमें प्रत्याशियों का खाते में इस प्रकार से मत मिला है। इस प्रकार नियाज़ीपुर के मुखिया के रूप में नेहा कुमारी को मनोनीत कर दिया गया। अगर फैसले की बात करें तो नेहा कुमारी 599 मत सभी प्रत्याशियों को पीछा करते हुए मुखिया पद पर कब्जा कर लिया

नियाज़ीपुर के मुखिया बना कौन किसको कितना मिला मत देखें पूरी लिस्ट

नियाज़ीपुर के मुखिया बना कौन किसको कितना मिला मत देखें पूरी लिस्ट


BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बिहार पंचायत उपचुनाव के तहत बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर में मुखिया पद के लिए हो रहे चुनाव जिसकी मतगणना 27 मई को हुआ जिसमें कुल 7 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमाएं हुए थे लेकिन जनता के द्वारा जो मत मिला है वह इस प्रकार है


नेहा कुमारी 1922 प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पुतुल देवी 1323 तथा तृतीय स्थान पर अनीता देवी 1278 चौथे स्थान पर इंदु देवी 391 पांचवें स्थान पर सरिता देवी 240 छठे स्थान पर उषा देवी 83 तथा सातवें नंबर पर उर्मिला देवी 68 मत मिला है। पता तो चले कि कूल 4 राउंड गिनती हुई जिसमें प्रत्याशियों का खाते में इस प्रकार से मत मिला है। इस प्रकार नियाज़ीपुर के मुखिया के रूप में नेहा कुमारी को मनोनीत कर दिया गया। अगर फैसले की बात करें तो नेहा कुमारी 599 मत सभी प्रत्याशियों को पीछा करते हुए मुखिया पद पर कब्जा कर लिया