anish नियाज़ीपुर बाजार से भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ पिकअप जप्त - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

नियाज़ीपुर बाजार से भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ पिकअप जप्त

. 75 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप जप्त तस्कर फरार

 BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी :- शराब को लेकर के बक्सर पुलिस पूरी सतर्क दिख रही है। बताते चलें कि सिमरी थाना के सहायक थाना के रूप में जाने जाने वाला तिलक राय हाता ओपी पुलिस के द्वारा 25 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर बाजार से एक पिकअप से कुल 75 कार्टून 8pm फ्रूटी प्रत्येक 180ml का कुल 648 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।


वही दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, बताते चलें कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राहुल यादव पिता नाटूर यादव घर तौकल राय का डेरा स्वामी जी के मठीया तथा सत्यनारायण प्रसाद पिता रामाशंकर प्रसाद घर पुराना भोजपुर है। इनके द्वारा पिकअप वाहन में बिदेशी शराब ले जाया जा रहा था।



कहते हैं पुलिस अधीक्षक

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर एवं रामदास राय डेरा ओपी थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी और तिलक राय हाता ओपी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के संयुक्त टीम के द्वारा इस शराब की बड़ी खेप को जप्त किया गया है। हालांकि एक तरफ जहां नीतीश कुमार के द्वारा दावे किए जा रहे हैं बिहार में शराबबंदी की लेकिन बिहार और यूपी के बॉर्डर के सटे नियाज़ीपुर बाजार में इतनी बड़ी शराब की खेप कैसे पहुंच गई। हालांकि बिहार में शराब तो जप्त हो जाता है। लेकिन तस्कर कैसे फरार हो जाते हैं। यह सोचने की बात बन जाती है।

नियाज़ीपुर बाजार से भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ पिकअप जप्त

नियाज़ीपुर बाजार से भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ पिकअप जप्त

. 75 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप जप्त तस्कर फरार

 BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी :- शराब को लेकर के बक्सर पुलिस पूरी सतर्क दिख रही है। बताते चलें कि सिमरी थाना के सहायक थाना के रूप में जाने जाने वाला तिलक राय हाता ओपी पुलिस के द्वारा 25 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर बाजार से एक पिकअप से कुल 75 कार्टून 8pm फ्रूटी प्रत्येक 180ml का कुल 648 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।


वही दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, बताते चलें कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राहुल यादव पिता नाटूर यादव घर तौकल राय का डेरा स्वामी जी के मठीया तथा सत्यनारायण प्रसाद पिता रामाशंकर प्रसाद घर पुराना भोजपुर है। इनके द्वारा पिकअप वाहन में बिदेशी शराब ले जाया जा रहा था।



कहते हैं पुलिस अधीक्षक

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर एवं रामदास राय डेरा ओपी थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी और तिलक राय हाता ओपी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के संयुक्त टीम के द्वारा इस शराब की बड़ी खेप को जप्त किया गया है। हालांकि एक तरफ जहां नीतीश कुमार के द्वारा दावे किए जा रहे हैं बिहार में शराबबंदी की लेकिन बिहार और यूपी के बॉर्डर के सटे नियाज़ीपुर बाजार में इतनी बड़ी शराब की खेप कैसे पहुंच गई। हालांकि बिहार में शराब तो जप्त हो जाता है। लेकिन तस्कर कैसे फरार हो जाते हैं। यह सोचने की बात बन जाती है।